पत्नी का है किसी और से अफेयर, जानकर क्या करोगे? IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल के सही जवाब से मिली सरकारी नौकरी

करियर डेस्क: IAS Interview Questions: यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को पास करना जितना मुश्किल है उतना ही इसके इंटरव्यू को भी। यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट के डीएफ (UPSC DAF) के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति, नॉलेज और समझदारी परखने सवाल किए जाते हैं। इस स्टोरी में हम लॉकडाउन के बीच यूपीएससी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं। पुराने यूपीएससी कैंडिडेट्स के शेयर किए गए सवालों के आधार पर आप खुद को पर्सनैलिटी टेस्ट कर सकते हैं-

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2020 7:47 AM IST
110
पत्नी का है किसी और से अफेयर, जानकर क्या करोगे? IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल के सही जवाब से मिली सरकारी नौकरी

जवाब. घड़ी में 9 बज के 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।

210

जवाब. 1940 तक लियोनॉर्डो दा विंची सहित कई लोगों ने हेलिकॉप्टरों की योजना तैयार की थी। पर इसका अविष्कार Igor Sikorsky और Paul Cornu ने किया था।

310

जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल वनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।

410

जवाब: पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम एक दिन मान लेते हैं और इसी लिए एक दिन में 24 घंटे होते हैं।

510

जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।

610

जवाब. पंजाब में।

710

जवाब: समुद्री केकड़ा

810

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

910

जवाब: क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

1010

जवाब. इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos