वह कौन-सी चीज है जिसे मर्द छिपा कर और औरत दिखा कर चलती है? जब IAS इंटरव्यू में पूछा गया ये डबल मीनिंग सवाल

करियर डेस्क: IAS interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ इंटरव्यू के लिए अपने दिमाग को भी दुरुस्त करना होता है। यूपीएससी इंटरव्यू के लिए रीजनिंग जनरल नॉलेज और अपने चुने गए विषय की पूरी लगन और ईमानदारी से तैयारी की जाए तो सफल जरूर होते हैं। यूपीएससी एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू काफी कठिन होता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। कई बार कैंडिडेट्स से पर्सनल सवाल भी कर दिए जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जनरल नॉलेज के और ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 7:01 AM IST / Updated: Nov 10 2020, 12:48 PM IST
110
वह कौन-सी चीज है जिसे मर्द छिपा कर और औरत दिखा कर चलती है? जब IAS इंटरव्यू में पूछा गया ये डबल मीनिंग सवाल

जवाब. ताला

210

जवाब: पांच क्योंकि दो ने सिर्फ उड़ने का फैसला किया लेकिन उड़े नहीं।

310

जवाब: 17 से 30 हजार बार

410

जवाब: नवजात शिशु का

510

जवाब: मिर्च कैप्सिसिन नामक एक कंपाउंड मिर्च की बीच वाली परत पर पाई जाती है कैप्सिसिन जीभ और त्वचा की नसों पर असर करती है। इससे जलन और गर्मी का एहसास होता है।ये आम जिंदगी से जुड़ा सवाल है खाने-पीने को लेकर, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग सोचते हैं मिर्च ही तीखी होती है जबकि ऐसा नहीं है। मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान की त्वचा पर विपरीत असर डालता है इसलिए ये हमें तीखी लगती है या जलने जैसा महसूस करवाती है।

610

जवाब. दोस्तों इस सवाल का सही जवाब है सिक्का यानि Coin

710

जवाब: आम बोलचाल में हम रोजाना इश शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसका फुल फॉर्म जानते होंगे। दरअसल, OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

810

जवाब: पर्स

910

जवाब: कंगारू और चूहा, चूहा तो पानी पिए बगैर ऊंच से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकता है।
 

1010

जवाब: गुलाब जामुन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos