करियर डेस्क. Patwari salary, eligibility, work and syllabus details: दोस्तों, सरकारी नौकरी(Sarkari Naukari) पाने का सपना तो कई लोग देखते है लेकिन सरकारी नौकरी कुछ लोगों को ही मिल पाती है। वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाने के लिए Competition बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक सरकारी नौकरी की जानकारी लाए हैं, जिसे पटवारी (Patwari) की नौकरी कहते हैं। पटवारी आम बोल-चाल की भाषा है। पटवारी का मतलब होता है लेखपाल (Lekhpal), इसे राजस्व अधिकारी भी कहा जाता है। पटवारी ग्रामीण इलाकों में काफी पॉप्युलर सरकारी नौकरी मानी जाती है। गांवों में युवाओ में इस नौकरी का क्रेज भी कम नहीं हैं। पर बहुत बार लोग नहीं समझ पाते आखिर पटवारी है कौन और पटवारी का काम क्या होता है।
इसलिए हम आज पटवारी के काम, योग्यता, सैलरी, आयु सीमा सिलेबस तक की जानकारी लेकर आए हैं-