क्या कहता है सुमित का अनुभव
सुमित कहते हैं कि इस बात से खास फर्क नहीं पड़ता कि आपका बैकग्राउंड क्या रहा है हर किसी को अपने हिस्से की मेहनत तो करनी ही पड़ती है। यह परीक्षा बहुत-बहुत हार्डवर्क और डेडिकेशन मांगती है। सुमित कहते हैं शुरू में अपना बेस मजबूत करने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि बिना बेस के मजबूत हुए इस परीक्षा में सफल नहीं हुआ जा सकता। हां एक बार बेसिक्स क्लियर हो जाने के बाद आगे के लिए आसानी रहती है। किताबों को लेकर ज्यादा कंफ्यूज़ न हों, जो है उसे ही ठीक से पढ़ें और बार-बार रिवाइज़ करें।
(Demo Pic)