करियर डेस्क. Success Story Of IAS Sumit Kumar Rai: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक है। यहां कई कैंडिडेट्स लाख कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पाते। ऐसे ही सुमित कुमार राय (Sumit Kumar Rai) की यूपीएससी की जर्नी आसान नहीं थी। इस सफर में जितना उनके धैर्य की परीक्षा हुयी उतना जीवन में कभी नहीं हुयी। सुमित को एक दो बार नहीं पूरे चार बार असफलता का मुंह देखना पड़ा। इन सालों में एक समय ऐसा आ गया था कि वे डिप्रेस्ड फील करने लगे पर कैसे भी करके उन्होंने खुद को बिखरने नहीं दिया और हर बार हिम्मत करके उठ खड़े हुए। आखिरकार उन्हें उनकी सालों की मेहनत का फल मिला जब पांचवें अटेम्पट में न केवल वे सफल हुए बल्कि 54वीं रैंक के साथ उन्होंने टॉप भी किया।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आपको सुमित के नौकरी के साथ अफसर बनने की सफलता की कहानी सुना रहे हैं-