अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने कहां से की पढ़ाई, किस कंपनी में हैं डायरेक्टर

Published : Dec 29, 2022, 06:06 PM ISTUpdated : Dec 29, 2022, 06:16 PM IST

करियर डेस्क। बिजनेस टायकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने गुरुवार, 29 दिसंबर को राधिक मर्चेंट से सगाई कर ली। राधिका और अनंत की सगाई राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पारंपरिक रोका समारोह आयोजित कर पूरी हुई। आइए तस्वीरों के जरिए इस सगाई, अनंत और राधिका से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानते हैं। 

PREV
110
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने कहां से की पढ़ाई, किस कंपनी में हैं डायरेक्टर

राधिका मर्चेंट एक दवा निर्माता कंपनी के सीईओ उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक परिमल नाथवानी ने अनंत और राधिका को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए बधाई दी। 

210

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका समारोह राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित हुआ। 

310

बीते जून महीने में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका मर्चेंट की एक समारोह की मेजबानी की थी। 

 

410

राधिका अरंगेत्रम नाम के शास्त्रीय नृत्य में एक डांसर के तौर पर औपचारिक प्रशिक्षण ले रही हैं। अनंत और राधिका बीते कुछ साल से एक-दूसरे को जानते-पहचानते थे। 

 

510

गुरुवार, 29 दिसंबर को हुए श्रीनाथजी मंदिर में हुए सगाई समारोह के बाद माना जा रहा है कि अगले साल ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

610

राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों ही परिवार के लोगों ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के लिए सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया है। 

710

बता दें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अमरीका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। अनंत रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। 

810

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल होकर कंपनी का कामकाज संभालना शुरू किया। 

910

अनंत अब रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े कुछ अन्य वेंचर्स में भी कामकाज देख रहे हैं। फिलहाल वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एनर्जी बिजनेस को लीड कर रहे हैं। 

 

1010

राधिका एक शानदार क्लासिकल डांसर हैं। वह फिलहाल एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्ट पद पर हैं। साल 2017 में उन्होंने लग्जरी विला चेन इस्प्रावा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरू किया था। 

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Read more Photos on

Recommended Stories