नो रिस्क-नो गेन- वैसे तो यह फॉर्मूला कई चीजों पर लागू होता है, मगर इनोवेशन के लिए अच्छा मंत्र भी है। अगर आप कदम बढ़ाएंगे, तभी समझ पाएंगे कि वह सही है या गलत। हां, शुरुआत काफी सोच-समझकर, अनुभव के आधार पर और छोटे से करें, जिससे रिस्क अगर हो भी तो बचने के रास्ते तलाशे जा सकें।