करियर डेस्क। यह बात लगभग हम सभी ने गौर की होगी, बचपन में जब स्कूल में थे, तो कड़ी मेहनत करने और बड़े होने पर अच्छी डिग्री हासिल करने को कहा जाता था। दरअसल, यह एक तरह का दबाव भी होता था। तर्क ये होता कि अगर आपके पास अच्छी डिग्री होगी तो एक बेहतर जीवन और अच्छी नौकरी पा सकेंगे। बहुत से लोग इसी मानसिकता और दबाव के साथ बड़े हुए होंगे। कुछ लोगों को यह मानिसकता या कहें एक तरह का विश्वास छोड़ने कठिनाई भी आई होगी, क्योंकि वे बचपन से इसे ही सुनते-समझते आ रहे हैं। इसके अलावा, एक बात यह भी भरी जाती रही होगी कि कारोबार चलाना थोड़ा कठिन होता है। आइए तस्वीरों के जरिए इसके दूसरे पहलू पर भी गौर करें।