करियर डेस्क. हाल में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने मंगल ग्रह (Mars) पर अपने र्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) को लॉन्च किया है। ये 203 दिनों का बेहद चैलेंजिंग मिशन था जिसके दौरान 6 पहियों वाले रोबोट ने 47 करोड़ किलोमीटर का सफर पूरा किया। धरती से टेकऑफ करने के 7 महीने बाद रोवर सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर लैंड कर गया। नासा की कैलिफोर्निया स्थित जेट प्रपल्सन लेबरोटरी में पर्सेवरेंस को लाल ग्रह की सतह पर उतारने को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर था। बहरहाल, यह सब पूरी कामयाबी सो हो गया और अब इसका श्रेय भारतीय मूल की अमेरिकी साइंटिस्ट डॉक्टर स्वाति मोहन को दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर स्वाति मोहन कौन हैं और वे क्यों चर्चा में हैं?