World Book Day 2022: इस कारण से मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

Published : Apr 23, 2022, 07:06 AM IST

करियर डेस्क.  हर 23 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए मनाया जाता है कि ताकि लोगों ने किताबों के बारे में जागरूक किया जा सके। इस दिन को वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे भी कहा जाता है। किताबों के बारे में कहा जाता है कि किताबें दुनिया कि सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। अगर आप को किताबें पढ़ने शौक है तो इसे अच्छी आदतों में से एक माना जाता है। किताबें हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होती हैं। ये हमारा ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ दुनिया के हर मुद्दे में हमें हमारी सोच डवलेप करने में भी मददगार होती हैं। आइए जानते हैं वर्ल्ड बुक डे की खास बातें।

PREV
15
World Book Day 2022: इस कारण से मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

23 अप्रैल को क्यों  मनाया जाता है
23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे के इसलिए मनाया जाता है कि दुनिया के कई प्रमुख लेखकों का जन्म या फिर उनकी मृत्यु 23 अप्रैल को ही हुई थी। उन्हीं की याद में इस दिन को वर्ल्ड बुक डे के रूप में मनाया जाने लगा था। विलियम शेक्सपियर का निधन भी 23 अप्रैल को हुआ था जबकि मैनुएल मेजिया वल्लेजो का जन्म 23 अप्रैल को हुआ था। 

25

कब से मनाया जाता है ये दिन
इस दिन को मनाने की शुरुआत साल  1995 में हुई। यूनेस्को ने 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस और कॉपीराइट दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यूनेस्को की एक सभा में यह फैसला लिया गया था कि दुनियाभर के लेखकों को सम्मान देने के लिए इस दिन का मनाना चाहिए। 

35

कैसे मनाया जाता है ये दिन
यह दिन दुनियाभर में अलग-अलग रूप में मनाया जाता है। कहीं लोगों को इस दिन के बारे में जागरूक करने के लिए किताबें बांटी जाती हैं तो कही किताब पढ़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। स्कूल और कॉलेजों में राइटिंग कम्पटिशन का आयोजन किया जाता है।
 

45

साक्षरता को बढ़ावा देना भी मकसद
किताबों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इस दिन को मनाने का एक खास मकसद ये भी है कि इस दिन के सहारे लोगों को साक्षरता के बारे में जागरूक किया जाता है।  साक्षरता को बढ़ावा देना भी इस दिन का मकसद होता है।  

55

कम हो रहा है लोगों का रूझान
बीते दौर में अब किताबें पढ़ने का रूझान लोगों में कम होता जा रहा है। माना जा रहा है इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों को सारी जानकारियां इंटरनेट से मिल रही हैं जिस कारण अब लोग किताबों से दूर हो रहे हैं। यही कारण है कि इस बार इस दिन की थीम आर यू  ए रीडर रखी गई है।  

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories