करियर डेस्क. देशभर में कई ऐसी यूनिवर्सिटी (University) हैं जिनकी ब्रांच देश के दूसरे राज्यों में होती है। हायर एजुकेशन के लिए जहां कुछ छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालयों (central university) में जानकर पढ़ाई करना चाहते हैं वहीं कुछ छात्र विदेश में भी पढ़ाई (study abroad) करते हैं। लेकिन बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जो ये दावा करती हैं कि आप इंडिया में रहकर पढ़ाई करिए और आपको डिग्री मिलेगी विदेश के यूनिवर्सिटी से। कई बार छात्र इस तरह की बातों में आकर धोखे का शिकार हो जाते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से कॉलेज होते हैं जो छात्रों को फर्जी डिग्री दे देते हैं जिन्हें मान्य नहीं किया जाता है। अगर आप भी किसी ऐसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इन बातों का ध्यान रखिए कि इस तरह का कोर्स करने के बाद उसकी डिग्री हमारे देश में मान्य है या नहीं। आइए जानते हैं आप कैसे पता कर सकते हैं।