1 औरत सड़क पर अपने पति को मार रही है आप क्या करोगे? IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल का लड़के ने दिया कानूनी जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi/UPSC Questions: दोस्तों, आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) में पूछे जाने वाले  कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। लॉकडाउन के बीच लाखों स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स पढ़ाई जारी रख रहे हैं। एग्जाम कभी भी हो सकते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। तो लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 9:20 AM / Updated: Sep 18 2020, 10:19 AM IST
115
1 औरत सड़क पर अपने पति को मार रही है आप क्या करोगे? IAS इंटरव्यू में पूछे इस सवाल का लड़के ने दिया कानूनी जवाब

जवाब. सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोपाइडर्स (ISP) को निर्देश देती है कि वो इंटरनेट सप्लाई बंद कर दे। और अगर सरकारी टेलिकॉम कंपनी है तो कंट्रोल सरकार के अपने हाथ में होता है। प्राइवेट कंपनियों की भी लाइसेंसिग सरकार से ही होती है। 
 

215

जवाब. बहन।

315

कैंडिडेट ने जवाब दिया-  रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनली अलग करती हैं। हम लोग बुद्धिजीवी हैं, इंसान ने रोबोट बनाए हैं। रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जरूर आ गया है लेकिन इसका बेसिक सा टेस्ट रहता है उसे पार करने पर बता दिया जाता है कि रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है। इंसानों जैसी फीलिंग नहीं आ पाती, इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है।

415

जवाब: कैंडिडेट इस सवाल को समझ गया और उसने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर ही छलांग लगाकर परीक्षा पास कर ली।

515

जवाब: सरला चौधरी की

615

जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है

715

जवाब: ग्रीन कार्ड

815

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते

915

जवाब. OPD मतलब out patient Department होता है वो जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं होती है जो डॉक्टर के पास किसी मामूली समस्या के लिए सलाह या दवाई लेने आए हैं और वापस लौट जाएंगे। 

1015

जवाब: नारियल

1115

जवाब: 16

1215

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1315

जवाब: तितली

1415

जवाब:  270 ML

1515

जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos