2) पेपर आपको मुख्यतः तीन चरणों में हल करना चाहिए। पहले चरण में आप उन प्रश्नों को हल करें, जिनके उत्तर आपको सीधे-सीधे मालूम हैं। या फिर विकल्पों को पढ़ने के बाद आप सही उत्तर तक पहुंच जा रहे हैं। आप जिन प्रश्नों को हल कर रहे हैं, उसके प्रश्न-नम्बर के पास पेंसिल से हल्का सा एक ऐसा निशान लगा दें, जिसे देखते ही आप समझ जायें कि “मैंने इसे हल कर लिया है।” यह द्वितीय चरण में आपके लिए सहायक होगा।