इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- आपके शरीर में कितना खून है? UPSC के ऐसे सवाल सुन कैंडिडेट्स रह जाते हैं हैरान

Published : Oct 10, 2020, 01:24 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 10:47 AM IST

करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi/ UPSC questions: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC civil services Exam) देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को लेकर युवाओं में जमकर क्रेज रहता है साथ ही इसे पास करने वाले धुरंधर देश-दुनिया में पहचान पाते हैं। अफसरशाही से जुड़ा ये प्रोफेशन कड़ी परीक्षा लेता है। लिखित परीक्षा के सवालों के साथ इसके इंटरव्यू में पूछे गए सवाल भी जमकर चर्चा में रहते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स को किसी समस्या से जोड़कर, अफसर की जगह खुद को रखकर सोचने को कहा जाता है। यहां तक की चाय-समोसे को भी पूछ लिया जाता है। तो आइए जानते हैं आखिर IAS-IPS कैंडिडेट्स कैसे इन सवालों का सामना करते हैं और मजेदार सवालों के धमाकेदार जवाब-    

PREV
19
इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- आपके शरीर में कितना खून है? UPSC के ऐसे सवाल सुन कैंडिडेट्स रह जाते हैं हैरान

जवाब.. पांच

29

जवाब: इसमें टैक्स सिस्टम सस्ता हो जाएगा, देश में बिजनेस और रोजगार बढ़ेगा। 

39

जवाब. दरअसल दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है। दूसरा कारण ये भी है कि इससे दवाई के पीछे लिखी जरूरी जानकारी, जैसे- एक्सपायरी डेट, डोज आदि को पढ़ने में मदद मिलती है। 

49

जवाब: रमेश पंडित का नाम है।

59

जवाब:  1932 में बनी 'इंद्र सभा' ने गानों के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म में 71 गाने थे। इतने गाने आज तक किसी दूसरी फिल्म में नहीं आये।

69

जवाब: स्वास्थ्य विभाग की आयुष शाखा में तैनात विशेष सचिव IAS राजकमल यादव ये सवाल पूछा गया था। उन्होंने बताया, UPSC के इंटरव्यू में मुझसे बीमारियों के बारे में पूछा जा रहा था। सामने बैठे एक सर समोसा खा रहे थे। मुझसे पूछा गया कि पेट संबंधी बीमारियों के कुछ कारण बताइए। मैंने जवाब दिया कि जो समोसा आप खा रहे हैं, सबसे अधिक पेट की बीमारियां ऐसे ही चीजें खाने से होती हैं। इस पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि आप भी खाओ, तो मैंने कहा- मैं बीमारियां नहीं खा सकता।"

79

जवाब: Metal Pot
 

89

जवाब: प्लैटिपस (platypus)

99

जवाब. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में लगभग 7% वजन रक्त होता है।  इस तरह एक हेल्दी इंसान जिसका वजन 70-80 किलो हो उसकी बॉडी में लगभग 5 से 5.5 लीटर खून होता है। 

Recommended Stories