सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था- पहले तो हमें यकीन नहीं हुआ, हमें लगा कि कोई गैंगवार हो रहा है। मैं जान बचाने के लिए पति का साथ होटल के किचन में छुप गई थी। किचन में हमारे अलावा 40 लोग और थे। 10 घंटे हम मौते के साए में वहीं छुपे रहे। हालांकि, बाद में कमांडो ने हमारी जान बचाई थी।