ट्विंकल ने कहा- मेरे पति और बेटा खाना बनाते हैं। यही नहीं वे खाना पकाने का पूरा आनंद लेते हैं। वो म्यूजिक लगाते हैं और शानदार डिशेज तैयार करते हैं। वहीं, मुझे खाना पकाना भयानक काम लगता है। मुझे चीजों को व्यवस्थित करना पसंद है। मैं ग्रॉसरी ऑर्डर करती हूं, बर्तन धोती हूं। स्किल्स का जेंडर से कोई लेना-देना नहीं है।