Published : Aug 15, 2022, 07:13 AM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 07:22 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. देश आज यानी 15 अगस्त को अपनी आजादी के 75 साल (75th Independence Day) पूरे होने की खुशी में अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। हर आम और खास इस अभियान का हिस्सा बने है और सभी ने अपने-अपने घरों को तिरंगे से सजाया है। वहीं, देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर एंटीलिया भी तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है। एंटीलिया को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा एंटीलिया की कुछ फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि ढेर सारी लाइटों से अशोक चक्र बनाया गया है। एंटीलिया की सजावट लोगों को आकर्षित कर रही है। नीचे देखें रोशनी में नहाया अंबानी के एंटीलिया की कुछ शानदार फोटोज...
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया को तो तिरंगे की रोशनी से सजाया ही है, साथ ही घर के बाहर कुछ किलोमीटर तक सड़कों के दोनों तरफ भी रोशनी की गई है।
28
एंटीलिया और इसके आसपास की सड़कों पर हुई रोशनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इतना ही नहीं रोशनी को देखने पहुंचे लोगों के लिए कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट का इंतजाम भी किया गया है।
38
एंटीलिया के बाहर सड़कों को भी दोनों तरफ तिरंगे के रंग की झालरों से सजाया गया है। साथ ही तिरंगों को लड़े भी लगाई गई है।
48
एंटीलिया के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। लोग यहां अपनी गाड़ियां रोककर सेल्फी और फोटोज भी क्लिक करवा रहे है।
58
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि अंबानी के घर के बाहर खूबसूरत रोशनी और सजावट को लोग अपने मोबाइल कैमरे से क्लिक कर रहे है।
68
मुकेश अंबानी के एंटीलिया की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे है।
78
एंटीलिया की सजावट को देख एक यूजर ने लिखा- शानदार अंबानी जी, बहुत खूबसूरत। किसी ने सजावट की तारीफ की तो किसी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कुछ ने कमेंट बॉक्स में जय हिंद भी लिखा।
88
आपको बता दें कि अंबानी के एंटीलिया पर देर रात तक सजावट का काम चलता रहा। जैसे ही तिरंगे के रंग में सजे एंटीलिया की फोटोज वायरल हुई, लोग इसे देखने पहुंचने लगे।