काम्या पंजाबी छोटे पर्दे पर 'बनू मैं तेरी दुल्हन ' से घर-घर में फेमस हो गईं। साल 2003 में काम्या ने बंटी नेगी से शादी की और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद, काम्या ने कुछ समय के लिए टेलीविज़न स्टार करण पटेल को डेट किया, लेकिन 2015 में उनका ब्रेकअप हो गया। काम्या ने अब प्यार को एक और मौका दिया है और वह दिल्ली के शलभ डांग से जो हेल्थकेयर प्रोफेशनल है से शादी है। जिसके साथ वो खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं