सनी देओल की वजह से आमिर खान ने खाई थी ऐसी कसम, बूढ़े हो गए पर नहीं छोड़ी जिद

Published : Mar 13, 2020, 07:47 PM ISTUpdated : Mar 20, 2020, 10:25 AM IST

मुंबई. आमिर खान 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 14 मार्च, 1965 को हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले आमिर की लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं। आमिर को लेकर ये बात हमेशा सुर्खियों में रहती है कि वे कभी किसी अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है सनी देओल।बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं। वहीं, सनी देओल भी जल्दी एक फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे। सनी इन दिनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। वैसे, सनी वे अपने बेटे करन देओल को लेकर एक फिल्म बनाई थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी।     

PREV
17
सनी देओल की वजह से आमिर खान ने खाई थी ऐसी कसम, बूढ़े हो गए पर नहीं छोड़ी जिद
बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कई स्टार्स को देखा होगा, लेकिन आमिर खान एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो कभी भी अवॉर्ड शो में नजर नहीं आते हैं, जबकि वे 17 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।
27
बात 1990 की है, इस दौरान आमिर खान की फिल्म 'दिल' रिलीज हुई थी और सनी देओल की 'घायल'। आमिर को उम्मीद थी कि उन्हें फिल्म 'दिल' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और आमिर की जगह सनी देओल को फिल्म 'घायल' के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया। आमिर इस बात से बेहद नाराज हुए और उन्होंने कसम खाई कि वे किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाएंगे।
37
कम ही लोग जानते हैं कि आमिर का निकनेम कन्हैयालाल है। ये नाम उनकी परिवारवालों ने उन्हें इसलिए दिया था क्योंकि बचपन में वे लड़कियों के बीच ज्यादा रहते थे।
47
आमिर खान ने धर्मेंद्र की फिल्म यादों की बरात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वे चाइल्ड आर्टिस्ट थे।
57
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म गुलाम में अपने किरदार को निभाने के लिए आमिर कई दिनों तक नहाए नहीं थे। वैसे आमिर को नहाना पसंद नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बहुत ही साफ-सुधरे आदमी है इसलिए उन्हें नहाने की जरूरत नहीं है।
67
पत्नी किरण राव का कहना है कि आमिर को ईटिंग डिसऑर्डर है। इसलिए वे दिनभर कुछ न कुछ खाते ही रहते हैं।
77
कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान ने यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' में रोहन मेहरा का निगेटिव किरदार निभाया था, वो पहले यह रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इतनी ज्यादा फीस की डिमांड कर दी थी रोल शाहरुख को दे दिया गया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories