23 साल पहले ऐश्वर्या के ससुर संग इस फिल्म में काम करने वाले थे आमिर, फिर इस 1 वजह से साथ नहीं दिखे दोनों

Published : Mar 14, 2021, 02:36 PM IST

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) 56 साल के हो गए हैं। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान ने वैसे तो कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने के लिए उन्हें एक-दो साल नहीं बल्कि कई दशक लग गए। आमिर और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पहली बार एक साथ 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में नजर आए। वैसे, बेहद कम लोग ये बात जानते होंगे कि आज से 23 साल पहले यानी 1998 में भी आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ में काम करने वाले थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि यह फिल्म न तो फ्लोर पर आ सकी और ना ही ये दोनों सुपरस्टार लंबे समय तक बड़े पर्दे पर नजर आए। 

PREV
18
23 साल पहले ऐश्वर्या के ससुर संग इस फिल्म में काम करने वाले थे आमिर, फिर इस 1 वजह से साथ नहीं दिखे दोनों

दरअसल, इस फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा एक वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें आमिर खान और ऐश्वर्या राय साथ में नजर आ रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और माधुरी दीक्षित समेत कई और सेलेब्स भी दिखाई दे रहे हैं। 

28

ये वीडियो उस दौर का है, जब अमिताभ बच्चन बेहद कर्ज में डूब चुके थे और किसी तरह अपने करियर को बचाने की कोशिश कर रहे थे। जबकि दूसरी ओर, आमिर खान उस वक्त 'राजा हिंदुस्तानी' की कामयाबी के बाद बड़े स्टार बनकर उभरे थे।

38

हालांकि उस दौर में आमिर खान और अमिताभ बच्चन को साथ लेकर बनने वाली इस फिल्म का मुहूर्त शॉट और प्रेस कॉन्फ्रेंस तो हुई लेकिन बाद में यह फिल्म फ्लोर पर ही नहीं आ पाई। 'रिश्ता' नाम से बनने वाली इस फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट करने वाले थे और उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट और स्टारकास्ट तक  फाइनल कर ली थी।
 

48

इस फिल्म में बतौर एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान काम करने वाले थे। वहीं एक्ट्रेस के तौर पर माधुरी दीक्षित का नाम फाइनल हो गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़े सभी सितारे पहुंचे थे। यहां तक कि ऐश्वर्या राय भी इस फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई थीं।  
 

58

इंद्र कुमार के मुताबिक, जिस वक्त इस फिल्म का मुहूर्त हुआ, उस समय वो 'इश्क' की शूटिंग कर रहे थे। वो पहले ही आमिर के साथ एक फिल्म में बिजी थे ऐसे में उन्हें लगा वो एक साथ 2 फिल्में नहीं संभाल पाएंगे।

68

इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को कुछ दिनों के लिए टाल दिया। इसके साथ ही वो एक और टेंशन में थे कि अमिताभ के रोल के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगे। ये बात उन्होंने अमिताभ को भी बताई थी।

78

उस प्रेस कॉन्फेंस में जया बच्चन और ऐश्वर्या राय भी पहुंची थीं। ये वही दौर था जब ऐश्वर्या और सलमान खान का अफेयर सुर्खियों में था। हालांकि तब कोई नहीं जानता था कि ऐश्वर्या आगे चलकर बच्चन परिवार की बहू बन जाएंगी। 

88

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की कभी न बन पाने वाली फिल्म 'रिश्ता' के मुहूर्त और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या राय के साथ मिस्टर परफेक्शनिस्ट।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories