पत्नी को तलाक देने के बाद भी बेटे की खातिर Aamir Khan ने किया ये काम, फिर Kiran Rao के साथ आए नजर

Published : Dec 02, 2021, 03:59 PM IST

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) ने कुछ महीनों पहले ही दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) को तलाक दिया था। हालांकि, तलाक देने के बाद भी दोनों को अक्सर कई बार साथ देखा गया। इसी बीच एक बार फिर कपल साथ नजर आया। दरअसल दोनों बेटे आजाद राव का जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए। बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में देखा जा सकता है कि आमिर-किरण दोनों ही बेटे के साथ बैठकर उससे केट करवा रहे हैं। वहीं, कुछ फोटोज में किरण बेटे का बर्थडे केक सजाती नजर आ रही है। बता दें कि इस पार्टी आमिर का बड़ा बेटा जुनैद खान भी शामिल हुआ था। नीचे देखें आमिर खान-किरण राव के बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज और जानें कपल की लाइफ के बारे में...

PREV
19
पत्नी को तलाक देने के बाद भी बेटे की खातिर Aamir Khan ने किया ये काम, फिर Kiran Rao के साथ आए नजर

आमिर खान और किरण राव का बेटा आजाद अब 10 साल का हो गया है। बेटे की खुशी के लिए एक बार फिर दोनों साथ दिखाई दिए। राइटर शोभा डे ने अपने इंस्टाग्राम पर आजाद के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है।

29

बता दें कि आजाद राव अपनी छोटी सी बर्थडे पार्टी में मम्मी-पापा के साथ सेलिब्रेट करता दिख रहा है। बता दें कि आमिर-किरण के तलाक के बाद आजाद मम्मी के साथ ही रह रहा है। 

39

बता दें कि किरण राव ने बेटे की खुशी की खातिर घर पर छोटी सी पार्टी रखी। इस पार्टी में आमिर खान खासतौर पर अपने बेटे को विश करने पहुंचे थे।

49

बता दें कि किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म लगान में बतौर सहायक निर्देशक किया। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया। लगान के दौरान ही किरण की पहली मुलाकात आमिर से हुई थी। इसके बाद से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी।

59

जब उनकी मुलाकात किरण से हुई तब रीना के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था- लगान के दौरान किरण मेरी टीम की सदस्य थीं। तब वो असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। रीना से तलाक के बाद मैं ट्रॉमा से गुजर रहा था। इसी बीच एक दिन किरण का फोन आया।

69

करीब 15 साल साथ रहने के बाद आमिर-किरण ने तलाक ले लिया। दोनों ने इसी साल जुलाई में स्टेटमेंट जारी कर तलाक की खबर दी थी। दोनों ने लिखा था- 15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा।

79

किरण राव ने करन जौहर के चैट शो में खुलासा करते हुए कहा था कि जब वो रीना दत्ता से अलग हुए थे, तो मेरे लिए उनकी जिंदगी में फिट होना बहुत बड़ी चुनौती थी। आमिर जैसे पति के साथ रहना मुश्किल होता है, क्योंकि वो बहुत ही अलग हैं। उनको पार्टीज का शौक नहीं, ना ही वो तेज गाने सुनना पसंद करते हैं। 

89

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों में काफी वक्त से मतभेद चल रहा था। शुरू में उन्होंने अपने बीच के सारे विवाद को दूर करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने तलाक का फैसला लिया। हालांकि आमिर और किरण ने साफ किया है कि भले ही वो तलाक ले रहे हों, लेकिन वो साथ में काम करेंगे। 

99

बता दें कि आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा में करीना कपूर लीड एक्ट्रेस है। फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन है। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें -
Tadap Premier: कपूर खानदान की होने वाली बहू ने लूटी महफिल, खूबसूरती में दी इन हीरोइनों भी को भी मात

कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Read more Photos on

Recommended Stories