- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां
मुंबई. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी, एक्ट्रेस और मॉडल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) 50 साल की हो गई हैं। उनका 2 दिसंबर, 1971 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि कश्मीरा को फिल्मों में काम करने के ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने खूब नाम कमाया है। कश्मीरा 9 साल तक कृष्णा के साथ लिव-इन रिलेशन में रही और फिर 2013 में शादी की। हालांकि, शादी के बाद मां बनना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था। वे काफी बुरे दौर से भी गुजरी। आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीरा की 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन हर बार वे फेल हुई। इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) की सलाह के बाद वे सरोगेसी से दो बेटों की मां बनी थी। बेटों के बाद अब वे एक बेटी गोद लेना चाहती है। नीचे पढ़े कश्मीरा शाह की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुनी बातें...

कृष्णा और कश्मीरा मई 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने। कश्मीरा ने इंटरव्यू में बताया था- मैंने फैमिली प्लानिंग के लिए अपने काम से भी दूरी बना ली और पिछले तीन सालों से कंसीव करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
उन्होंने बताया था- बहुत मुश्किल होती है जब नैचुरली कंसीव नहीं होता। इसकी वजह से मेरी हेल्थ भी डाउन हो गई थी। 14 बार प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल रहे। मैंने बच्चों के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया। मैंने IVF इन्जेक्शन का भी सहारा लिया जिससे मेरा काफी वजन बढ़ गया था।
उन्होंने बताया था- मेरी कमर 24 से 32 हो गई और ये फेज मेरे लिए बहुत दर्दनाक था। लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारी। इस बीच लोग कमेंट करने लगे कि फिगर के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हो रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने प्रेग्नेंट होने की हर संभव कोशिश की। अपने जुड़वां बेटों का नाम उन्होंने रियान और कृशंक रखा है।
कृष्णा अभिषेक ने कहा था- सलमान ने हमारे अंदर सरोगेसी के प्रति विश्वास पैदा किया था। वे हमारे फैमिली मेंबर नहीं हैं, बल्कि सुपरस्टार हैं। बावजूद हमें फैमिली की तरह ट्रीट करते हैं। लोगों को यह लगेगा कि मैं यह कहकर उनकी चापलूसी कर रहा हूं। लेकिन मैं किसी और स्टार के बारे में ऐसा नहीं कहता।
बता दें कि कश्मीरा ने कृष्णा अभिषेक से पहले फिल्म प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी। मगर ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। 6 साल में ही दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद कश्मीरा ने फिल्मों की तरफ वापस रुख किया। इस दौरान उनकी मुलाकात कृष्णा अभिषेक से हुई। कश्मीरा और कृष्णा की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। वे फिल्म और पप्पू पास हो गया की शूटिंग कर रहे थे।
यही वो समय था जब दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगीं। यहां तक कि दोनों को इस बात से भी कोई आपत्ति नहीं रही कि दोनों के बीच उम्र का फासला 10 साल से भी ज्यादा का है।
कश्मीरा ने 1997 में शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, आशिक, मर्डर और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें -
Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां
खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।