आमिर खान के भाई का परिवार वालों पर बड़ा आरोप, कहा-'1 साल तक घर के अंदर बंद करके पिलाई दवाइयां'

Published : Sep 08, 2020, 12:45 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब सामने आकर अपने डिप्रेशन और नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं। ऐसे में अब आमिर खान के भाई फैजल खान ने भी इस मामले पर खुद के बारे में खुलासा किया। उन्होंने करण जौहर द्वारा अपमान किए जाने से लेकर फैमिली ने उन्हें करीब एक साल तक जबरदस्त दवाइयां दी, इन सबके बारे में खुलकर बात की। 

PREV
16
आमिर खान के भाई का परिवार वालों पर बड़ा आरोप, कहा-'1 साल तक घर के अंदर बंद करके पिलाई दवाइयां'

बता दें कि फैजल साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मेला' में नजर आ चुके हैं। फैजल खान ने ये सारी बातें हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई। उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली ने उन्हें एक साल तक हाउस अरेस्ट रखा था और इस दौरान जबरन दवाइयां दी। हालांकि, इन सबके बावजूद वह इस उम्मीद में थे कि ये खराब वक्त है, जो चला जएगा।

26

2007 में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फैजल मेंटली फिट नहीं और डिप्रेशन में होने के साथ-साथ सीजोफ्रेनिक के शिकार भी हैं। जबकि फैजल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वो बिल्कुल फिट और सही थे। उन्होंने बताया कि अगर वो मानसिक रूप से कमजोर होते तो वह अपनी फिल्म खुद से हैंडल नहीं कर पाते।

36

फैजल ने कहा कि 'जब उनसे सभी चीजों से साइन करने का अधिकार छीना जाने लगा तब उन्हें लगा कि अब अपने लिए लड़ना होगा और अपने अधिकार के लिए खड़ा होना होगा। फिर, वो घर से निकल गए और कोर्ट में केस लड़ा। कोर्ट में उनके हक में फैसला आया और वो केस जीत गए।'

46

फैजल ने इस बातचीत में बॉलीवुड में ग्रुपिज्म और फेवरेटिज्म को लेकर भी बातें की। उन्होंने कहा कि 'इंडस्ट्री में पक्षपात और ग्रुपिज्म है। पूरी दुनिया में ही यह है, ऐसे में इंडस्ट्री भी इससे कोई अलग नहीं। अगर, आपका काम फ्लॉप हो जाता है तो आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। वो आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं और ऐसा ही उनके साथ भी हुआ।'

56

फैजल ने आगे बताया कि 'आमिर खान के 50वें जन्मदिन पर उन्हें किसी और ने नीचा दिखाया। उन्होंने उसका नाम तो नहीं लिया, लेकिन करण जौहर ने उनके साथ अजीब व्यवहार किया, उन्होंने उन्हें नीचा दिखाया। जब वो किसी से बातें करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनका अपमान किया और उस व्यक्ति से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश की। ऐसी बहुत सारी चीजें उनके साथ हुई। उनकी फिल्म 'मेला' के बाद लगा कि लोग उनके क्राफ्ट को देखकर उन्हें फिल्मों में लेंगे। वो ऑफिसों में जाते थे, लेकिन लोग उन्हें बैठाए रखा करते थे। उन्हें बहुत सारे निर्देशकों के अपॉइंटमेंट नहीं मिले। उन्होंने उस दौर को भी देखा है।'

66

मीडिया रिपोर्ट्स में फैजल ने आमिर खान पर सम्पत्ति हड़पने का आरोप लगाया था। इसके बाद आमिर और उनके पिता ताहिर हुसैन की कस्टडी को लेकर भी विवाद की खबरें आई थी। साल 2007 में फैजल की मां और बहन ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद पुलिस को वह लोनावला में मिले थे। फैजल को साल 2007, अक्टूबर में जेजे हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया था, जहां वह 5 सीनियर साइकायट्रिस्ट और साइकॉलजिस्ट की देखरेख में थे। इसके बाद कोर्ट ने फैजल की कस्टडी उनके पिता को देते हुए कहा था कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नहीं, वह महीने में दो बार हॉस्पिटल विजिट कर लें।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories