मुंबई. आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। वो पिछले दो सालों से मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर इरा और मिशाल एक दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने में कभी पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन अब दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि इनके रिश्ते में अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इरा खान और मिशाल कृपलानी के रिश्ते में दरार आ गई है। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है। दोनों ने एक दूसरे से मिलना तक छोड़ दिया है।
28
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जब से इरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया है। दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई हैं, इसीलिए अभी इस जोड़ी ने ब्रेक लेने का फैसला किया है।
38
इसके अलावा इरा खान डायरेक्टर रीमा कागती को उनके अगले प्रोजेक्ट में असिस्ट भी कर रही हैं। इस फिल्म में विजय वर्मा, गुलशा दवैया, सोहम शाह और सोनाक्षी सिन्हा होंगे। ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
48
बता दें, इरा खान ने कुछ समय पहले बोल्ड फोटोशूट करवाया था। इसमें उनके साथ उनकी दोस्त भी थी। ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद इरा ने थिएटर प्ले Euripedes Medea के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी किया था।
58
जहां इरा खान अपने करियर को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं वहीं उनके बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी भी अपने म्यूजिक करियर पर फोकस कर रहे हैं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि भविष्य में इन दोनों का रिश्ता सुधर पाता है या नहीं।
68
आमिर खान की बेटी इरा की उम्र अभी 23 साल ही है, लेकिन ग्लमैरस और खूबसूरती के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
78
इरा खान आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता से हैं। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है और रीना सिंगल मदर के तौर पर बच्चों की परवरिश की है।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।