पूल किनारे सिर्फ शर्ट पहनकर Aamir Khan की बेटी ने दिए पोज, लोगों को नहीं हुआ बर्दाश्त, बोले- बेशर्म

Published : Apr 24, 2021, 12:10 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान (Aamir Khan) ने जहां सोशल मीडिया से दूरी बना ली है वहीं, उनकी बेटी आयरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में आयरा ने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे पूल साइड एक कुर्सी पर आराम से आंख बंद कर बैठी है। उन्होंने इस दौरान पीली बिकिनी के ऊपर पिंक रंग की शर्ट पहन रखी है। आयरा की यह फोटोज कुछ लोगों को पसंद लेकिन कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनको इस हालत में लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। 

PREV
18
पूल किनारे सिर्फ शर्ट पहनकर Aamir Khan की बेटी ने दिए पोज, लोगों को नहीं हुआ बर्दाश्त, बोले- बेशर्म

आयरा की फोटोज देख कईयों ने उन्हें बेशर्म कहा, वहीं एक यूजर ने लिखा- अपने नाम के आगे से खान हटा दो। एक ने लिखा- पर्सनल तक तो ठीक है लेकिन आपके ये फोटो देखेंगे तो। 
 

28

एक ने लिखा- बाप रे और साथ में ढेर सारी आश्चर्य वाली इमोजी शेयर की। एक अन्य ने लिखा- पैसा है इनके पास इसलिए रमजान का महीना भूल गए। एक बोला- रमजान के महीने में तो थोड़ी शर्म कर लो यार।

38

बता दें कि उन्होंने हाल ही में नुपुर शिखरे के साथ अपनी रिलेशनशिप पब्लिक किया था। इसके बाद वे अक्सर नुपुर के साथ नजर आती रहती है और अपना प्यार जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। 

48

आयरा, नुपुर से पहले म्यूजीशियन मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं। फिर कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

58

नूपुर के साथ आयरा के रिलेशनशिप की खबरें पिछले साल अक्टूबर से तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था। इससे पहले दिसंबर 2019 में वे म्यूजिक कंपोजर मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं।

68

बता दें कि नुपूर शिखर सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। इस समय वो आमिर खान, आयरा खान और सुष्मिता सेन को ट्रेनिंग दे रहे हैं। आयरा की बात करें तो उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन फील्ड में है। बीते दिनों वे उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बताया था कि वो भी डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह ली।

78

कुछ महीनो पहले आयरा ने खुलासा करते हुए बताया था कि 14 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। उन्होंने बताया था- मैं 14 साल की थी और तब मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। हां, मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया।

88

पापा आमिर की तरह आयरा को एक्टिंग में रुचि नहीं है। उन्होंने 2019 में डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक प्ले को डायरेक्ट किया था जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था। आयरा, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है।

Recommended Stories