मुंबई. बॉलीवुड के जानामाने डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) 34 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल, 1987 को मुंबई में हुआ था। वरुण ने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत 2012 में आई करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की। वरुण ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में भी काम किया है। वैसे, वरुण भले ही सलमान की फिल्म के सीक्वल में काम कर चुके हों, लेकिन एक बार सलमान उनपर इतने भड़क गए थे कि उन्होंने उको थप्पड़ मारने तक की बात कह दी थी।
सलमान के साथ पहली मुलाकात के बारे में वरुण बताते हैं- मैं किसी फिल्म की ट्रायल के लिए गया था, तब पहली बार सलमान से मुलाकात हुई। वे स्टूडियो के बाहर शॉट्स और गंजी पहने खड़े थे। तभी मैंने उन्हें सलमान अंकल कहकर बुलाया।
210
अंकल शब्द सुनते ही सलमान भड़क उठे। उन्होंने कहा- मुझे सलमान भाई बोल, वरना थप्पड़ मार दूंगा। इतना ही नहीं, सलमान ने कहा कि दोबारा अंकल कहा तो तुम्हें अंदर घुसने नहीं दूंगा। इसकी परवाह भी नहीं करूंगा कि तुम किसके बेटे हो। इसके बाद से मैं उन्हें सलमान भाई कहने लगा।
310
बता दें, सलमान खान से वरुण 22 साल छोटे हैं। वरुण के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन से सलमान के अच्छे रिश्ते हैं। डेविड धवन की कई फिल्मों में सलमान ने काम किया है।
410
डेविड धवन हमेशा से ही चाहते थे कि वरुण खुद अपनी पहचान बनाए न की होम प्रोडक्शन से उन्हें पहचान मिले। बाद में करन जौहर ने वरुण धवन को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया।
510
वैसे तो वरुण ने करन जौहर के साथ फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर बॉलीवुड में एंट्री की। हालांकि बतौर एक्टर उन्हें पहचान 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से मिली।
610
वरुण धवन ने अपनी फिल्म अक्टूबर के लिए काफी कडी़ मेहनत की है। अपने आप को एक होटल स्टाफ की तरह पर्दे पर दिखाने के लिए वरुण को होटल में बर्तन भी धोने पडे़ और होटल स्टाफ की तरह कुछ दिन काम भी करना पड़ा था।
710
एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म अक्टूबर की शूटिंग के एक सीन के लिए उन्हें हेलमेट पहनकर एटीएम से पैसे निकालने थे, जब वो पहली बार एटीएम के अंदर गए तो उन्हें हेलमेट पहने देख गार्ड को थोड़ा अजीब लगा लेकिन जैसे ही वो दूसरी बार शूट के लिए हेलमेट पहन एटीएम के अंदर गए तो गार्ड ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, गार्ड ने वरुण को पुलिस बुलाने की धमकी भी दी थी।
810
वरुण धवन ने इसी साल अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से मुंबई के पास अलीबाग में शादी की थी। दोनों ही स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं।
910
वरुण धवन ने अब तक स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, ढिशूम, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुडवां 2, अक्टूबर, नवाबजादे, सुई धागा, कलंक और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में काम किया है।
1010
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन मिस्टर लेले, भेड़िया और जुग-जुग जियो में नजर आएंगे।