आखिर ऐसा क्या हुआ Kareena Kapoor दौड़ती-भागती पहुंची अस्पताल, पति सैफ अली खान भी थे साथ, PHOTOS

Published : Apr 23, 2021, 04:54 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना दौड़ती-भागती क्लिनिक पहुंची थी।  करीना ने ग्रे ट्रैकिंग सूट पहना हुआ था और बालों को टाइट बांध रखा था। चेहरे पर मास्क लगाने के बाद साफ नजर आ रहा था कि वे बेहद परेशान थी। हालांकि, वो इतनी जल्दबाजी में क्लिनिक क्यों पहुंची इसकी वजह सामने नहीं है। उनके साथ पति सैफ अली खान (Saif Ali khan) भी थे। सैफ इस दौरान सफेद पजामा-कुर्ता और मास्क लगाए नजर आए। 

PREV
18
आखिर ऐसा क्या हुआ Kareena Kapoor दौड़ती-भागती पहुंची अस्पताल, पति सैफ अली खान भी थे साथ, PHOTOS

बता दें कि इसी साल फरवरी में करीना और सैफ दूसरी बार पेरेंट्स बने है। फरवरी में बेटे के जन्‍म के बाद से अब तक करीना-सैफ ने उसका चेहरा नहीं दिखाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा नहीं किया है कि बेटे का नाम क्या रखा है। 

28

बता दें कि दूसरे बेटे के जन्म के एक महीने बाद ही करीना काम पर लौट आई थी। इतना ही नहीं उन्होंने प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन को कम करने के लिए भी वर्कआउट शुरू कर दिया है।

38

बात वर्कफ्रंट की करें तो करीना की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी। वहीं, सैफ की बात करें तो वे भूत पुलिस, आदिपुरुष फिल्मों में नजर आएंगे। 

48

प्रेग्नेंट दीया मिर्जा क्लिनिक के बाहर नजर आई। इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। 

58

कोरोना लॉकडाउन के बीच मलाइका अरोड़ा अपना डॉगी को घूमाती नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। 

68

राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ स्पॉट हुए। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।

78

इमरान हाशमी बांद्रा में नजर आए। उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से कवर कर रखा था। 

88

निकी तंबोली एयरपोर्ट पर नजर आई। 

Recommended Stories