राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर 1970 में आई फिल्म घर घर की कहानी से की थी। उन्होंने मन मंदिर, पराया धन, आंखों आंखों में, खेल खेल में, खट्टा मीठा, 'झूठा कहीं का, खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, बतौर एक्टर वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाए।