आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos

Published : Jun 01, 2022, 01:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) लंबे समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन एक हॉट पार्टी ऑर्गेनाइज की थी, जिसकी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन फोटोज को देकर आयरा को जमकर ट्रोल भी किया गया था। वहीं, अब उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ उन्होंने अपनी रिलेशनशिप के 2 साल पूरे किए और इस मौके पर भी उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटोज में आयरा और नुपूर एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे है। दोनों की इंटीमेट फोटोज को देख फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है। वहीं कुछ उन्हें बधाई भी दे रहे है। आयरा ने इंस्टाग्राम पर भी बिकिनी पहने कुछ इंटीमेट फोटोज शेयर की है। नीचे देखें आयरा खान औप नुपूर शिखरे की कुछ हॉट एंड बोल्ड फोटोज...

PREV
17
आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos

बता दें कि आयरा खान ने पिछले महीने ही अपना 25वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने पूल में ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों संग मस्ती करते कई फोटोज शेयर की थी। 

27

आयरा खान ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के दो साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- रियल में दो साल हो गए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि ये हमेशा से ऐसा ही था। मैं तुमसे प्यार करती हूं, सच में और सच में जितना मैं प्यार करने में सक्षम हूं। ढेर सारा प्यार सब कुछ के लिए।

37

बता दें कि आयरा खान और नुपूर शिखरे पिछले दो साल से रिलेशनशिप में है। दोनों की कई इंटीमेट फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। 

47

सामने आई कुछ फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब है। वैसे, आपको बता दें कि नुपूर से पहले आयरा किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 

57

बता दें कि आयरा खान का ब्वॉफ्रेंड उनके परिवारवालों के भी काफी करीब है। नुपूर खान परिवार के फैमिली फंक्शन में भी अक्सर नजर आते रहते है। 

67

बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रही है। उन्होंने खुद अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी।

77

वहीं, हाल ही में आयरा खान ने हाल ही में अपनी एक और बीमारी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वे रात-रातभर सो नहीं पा रही है।

 

ये भी पढ़ें
संजय दत्त की मां के 1 फैसले ने उजाड़ दी थी करीना कपूर के दादा की जिंदगी, खुद को जलाने लगे थे सिगरेट से

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो

गर्मी में इतनी सेक्सी ड्रेस में नोरा फतेही को देख छूटा पसीना पर एक वजह से सुनने पड़े ताने, 7 PHOTOS

Celebs Spotted: बिना मेकअप करीना कपूर पति संग सड़कों पर घूमती आई नजर, इस हाल में दिखे सैफ अली खान

Recommended Stories