लोग ट्रोल करके जलते रहे, इस बीच आमिर खान की बेटी ने शेयर कर दी बर्थडे की NEW PIC

मुंबई. आमिर खान  (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। अपने हॉट बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज आयरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटोज में वे टू-पीस बिकिनी में नजर आ रही थी। इतना ही नहीं उन्होंने बिकिनी पहनकर ही बर्थडे केक भी काटा था। इस मौके पर आमिर खान भी शर्टलेस नजर आए थे। इनके अलावा पार्टी  में मौजूद आयरा के अन्य फ्रेंड्स भी बोल्ड लुक में दिखे थे। जन्मदिन के मौके पर पूल में ब्वॉयफ्रेंड के साथ आयरा को रोमांटिक होता देख सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी। अब आयरा ने इन खरी-खोटी सुनाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है और बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ और फोटोज शेयर की है। नीचे देखें आयरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ नई फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 3:30 PM / Updated: May 16 2022, 09:17 AM IST
17
लोग ट्रोल करके जलते रहे, इस बीच आमिर खान की बेटी ने शेयर कर दी बर्थडे की NEW PIC

आयरा खान ने अपने जन्मदिन की पार्टी की कुछ नई फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- हर वो शख्स जिसने मेरी जन्मदिन के फोटोज का मजाक बनाया और ट्रोल किया... यहां कुछ और हैं!

27

सामने आई नई फोटोज में देखा जा सकता है कि आयरा खान दंगल की हीरोइन फातिमा सना शेख को किस करती नजर आ रही है। 

37

एक अन्य फोटो में आयरा खान अपनी दोस्त के साथ पूल में नजर आ रही है। दोनों फ्रेंड्स काफी खुश है। आयरा की दोस्त के हाथ में शैम्पेन की गिलास है।

47

इस फोटो में देखा जा सकता है कि आयरा खान टू पीस बिकिनी में नजर आ रही है। इस मौके पर उनके दो फ्रेंड उन्हें किस कर रहे है।

57

आपको बता दें कि आयरा खान ने बर्थडे पर बिकिनी पहनकर केक कट किया था। इस मौके पर उनकी मां रीना दत्ता के साथ ही पापा आमिर खान भी मौजूद थे।

67

आयरा खान की नई फोटोज पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- अब ट्रोल होने जैसा काम करोगी तो होगी ही। एक ने लिखा- फातिमा की फोटो भी डाल दी अब तो पापा भी ट्रोल होंगे।

77

आपको बता दें कि जब आयरा खान पहले जन्मदिन मनाते फोटोज शेयर की थी तो एक ने लिखा- ये कैसा बर्थडे सेलिब्रेशन है। एक ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे डियर, लेकिन आमिर सर को आज सच में भारत में डर लगने लगा होगा।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: 37 साल की आहाना कुमरा ने सेक्सी फोटोशूट में दिए ऐसे-ऐसे पोज, पार की बोल्डनेस की सारी हदें

जिस फ्लॉप फिल्म में माधुरी दीक्षित ने किया था शाहरुख खान संग काम, उसमें मरते-मरते बचे थे बॉलीवुड के बादशाह

35 साल की हुई TV की जोधी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड, 6 साल के बेटे की मां की खूबसूरती है देखने लायक

करीना कपूर ने लगा रखी है अपने दोनों बेटों पर ये खास पाबंदी, ऐसे सामने आई बात तो सुनकर सभी हैरान

श्वेता तिवारी की अदाओं ने फिर किया घायल, बोल्ड PHOTOS देख कोई नहीं कह सकता कि 2 बच्चों की है मां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos