आमिर खान को आड़े हाथों लेते हुए एक ने शाहरुख खान की तारीफ कर डाली, लिखा- शाहरुख को पता है स्टारडम और फैमिली को कैसे हैंडल किया जाता है, वो ही सच्चा फैमिली मैन है। एक अन्य ने कमेंट किया- आमिर खान का फेवरेट टाइम पास गेम है ये। शादी, सेप्रेशन, तलाक। एक बोला- अब ये एक और हिंदू लड़की पकड़ेगा।