जिसके लिए पहली पत्नी को शादी के 16 साल बाद छोड़ा अब उससे भी अलग हुए आमिर खान, 3 बच्चों के है पिता

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर अपनी शादी तोड़ दी है। बता दें कि वे पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग हो गए हैं। दोनों ही आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है। दोनों ने लिखा- 15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लगान के सेट पर आमिर की किरण के साथ नजदीकियां बढ़ी थी। और फिर उन्होंन पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) तलाक ले किया था। नीचे पढ़े आखिर कैसे बढ़ी थी आमिर खान की किरण राव से नजदीकियां और कैसे पहली पत्नी से हुए थे अलग...

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2021 7:22 AM IST / Updated: Jul 03 2021, 01:24 PM IST

19
जिसके लिए पहली पत्नी को शादी के 16 साल बाद छोड़ा अब उससे भी अलग हुए आमिर खान,  3 बच्चों के है पिता

आमिर और रीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें कि आमिर ने पहली शादी मात्र 21 साल की उम्र में की थी। उस वक्त रीना 19 साल की थीं। आमिर ने अपनी हिट फिल्म कयामत से कयामत तक से पहले ही शादी कर ली थी।

29

बता दें कि आमिर और रीना ने कई दिनों तक अपनी शादी की बात घरवालों से छुपाकर रखी थी। क्रिस्टीना डेनियल की बुक 'आई विल डू इट माय वे : इनक्रेडिबल जर्नी ऑफ आमिर खान' में इस लव स्टोरी के बारे में लिखा गया है। दोनों ने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भागकर शादी कर ली थी।

39

रीना, आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग धर्म का होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए।

49

आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा।

59

जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए। कई दिनों तक शादी की बात फैमिलीवालों से छुपाए रखी थी। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया।

69

हालांकि, आमिर-रीना की शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। हालांकि, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी इरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं। रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। 

79

किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म लगान में बतौर सहायक निर्देशक किया। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया। लगान के दौरान ही किरण की पहली मुलाकात आमिर से हुई थी। इसके बाद से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी।

89

जब उनकी मुलाकात किरण से हुई तब रीना के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था- लगान के दौरान किरण मेरी टीम की सदस्य थीं। तब वो असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। रीना से तलाक के बाद मैं ट्रॉमा से गुजर रहा था। इसी बीच एक दिन किरण का फोन आया।

99

आमिर ने बताया था- किरण से करीब मैंने आधे घंटे बात की। उससे बात करके मुझे अच्छा लग रहा था। उस कॉल के बाद हमने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला किया। लंबे समय की दोस्ती के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि उसके बिना मेरी कोई जिंदगी नहीं है। फिर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया और 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है आजाद।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos