पुष्पा ने बताया- फिल्म हत्या में गोविंदा को काम दिलवाने के लिए डायरेक्टर कीर्ति कुमार से मेरे पति ने सिफारिश की थी। लीलाधर ने 170 से ज्यादा फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। उन्होंने हत्या, 100 डेज, दीवाना, जिद, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जुल्मी, हद कर दी आपने, अनाड़ी नं 1 सहित अन्य फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन का काम किया।