Raja Hindustani @ 25: कांपते हुए Karisma Kapoor ने किया था इन्हें Kiss, इसके पीछे थी चौंकाने वाली वजह

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी (Raja Hindustani) की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। 15 नवंबर, 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म को धर्मेंश दर्शन (Dharmesh Darshan) ने डायरेक्ट किया था। खबरों की मानें तो इस फिल्म का फ्लॉट 1965 में आई फिल्म जब जब फूल खिले ( Jab Jab Phool Khile) से लिया गया था। इस फिल्म में शशि कपूर ( Shashi Kapoor) और नंदा (Nanda) ने लीड रोल प्ले किया था। बता दें कि फिल्म राजा हिन्दुस्तानी को का बजट करीब 5.8 करोड़ रुपए था। फिल्म में बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था और करीब 73 करोड़ रुपए की कमाई की थी। िस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में करिश्मा का आमिर के साथ एक जबरदस्त और बोल्ड किसिंग सीन था। इस सीन ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। नीचे पढ़ें इस किस सीन से जुड़ी चौंकाने वाली वजह...

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2021 5:19 AM IST
19
Raja Hindustani @ 25: कांपते हुए Karisma Kapoor ने किया था इन्हें Kiss, इसके पीछे थी चौंकाने वाली वजह

आपको बता दें कि उस दौर में इस सीन को करने के लिए करिश्मा कपूर ने काफी बोल्ड डिसीजन लिया था। उन्होंने इस सीन से जुड़ा एक वाकया बताया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद करिश्मा और आमिर किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

29

एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने बताया था - राजा हिन्दुस्तानी को लेकर बहुत सारी यादें हैं लेकिन जब यह फिल्म आई तब लोगों के बीच 'किसिंग' को लेकर काफी चर्चा में रहा था। लेकिन शायद वो नहीं जानते हैं कि इस सीन को शूट करने के लिए हमें तीन दिन लग गए थे।

39

उन्होंने बताया था- मैं ये सोच रही थी कि कब खत्म हो रहा है ये किस सीन। क्योंकि फरवरी के महीने में ऊटी में इतनी ठंड थी शाम के 6 बजे यह सीन फिल्माया गया था। और ठंड के मारे मैं कांप गई थी।

49

1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में लीड एक्ट्रेस के लिए करिश्मा कपूर डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थी। धर्मेश दर्शन ने ये फिल्म पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर की थी। लेकिन इस वक्त तक ऐश डिसाइड नहीं कर पाईं थीं कि उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाना है या नहीं, इसलिए उन्होंने मना कर दिया था। 

59

इसके बाद जूही चावला को ऑफर दिया गया। लेकिन उन दिनों आमिर खान के साथ जूही की किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद डायरेक्टर ने पूजा भट्ट को लेने की सोची थी लेकिन वे भी फिल्म नहीं कर पाई।

69

आमिर ने डायरेक्टर से ऐसी एक्ट्रेस को लेने को कहा, जिनके साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की हो। और धर्मेश ने करिश्मा कपूर को साइन कर लिया। फिल्म का गाना 'तेरे इश्क में नाचेंगे...' में आमिर को नशे में दिखाया गया है। इस गाने में रियल फील लाने के लिए आमिर खान एक लीटर वोदका पी गए थे।

79

फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में काम करने के लिए पहले आमिर खान भी तैयार नहीं थे। लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि ये फिल्म कमर्शियली अच्छी जाएगी। फिल्म में आमिर-करिश्मा के किसिंग सीन को बॉलीवुड फिल्म का सबसे लंबा किस सीन माना जाता है। इस सीन को शूट करने से पहले डायरेक्टर चिंता में थे।

89

इस फिल्म में करिश्मा कपूर को उनकी एक्टिंग के साथ उनके मेकओवर के लिए भी जाना जाता है। इस फिल्म के लिए करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि ये फिल्म 4 घंटे 24 मिनट की थी, लेकिन इसे एडिट करके 2 घंटे 54 मिनट की गई थी।

99

बात वर्कफ्रंट की करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगे। यह फिल्म फरवरी 2022 में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में है। वहीं, करिश्मा कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिताजी हुई फैट टू फिट, ट्रांसफॉर्मेशन के 4 महीने बाद दिखने लगी ऐसी

सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: इस लग्जरी रिजॉर्ट में लेंगे 7 फेरे, इतना है एक रात का किराया

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos