मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि कुछ महीनों के ब्रेक के बाद उन्होंने मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। वहीं, बीती रात आमिर बेटी आयरा खान (Ira Khan) के साथ डिनर करने पहुंचे थे। बेटी के साथ वाली उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में 56 साल के आमिर खान बेहद यंग नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जब वे शूटिंग कर रहे थे उस दौरान भी उनकी फोटोज सामने आई थी, इनमें भी वे बेहद यंग और फिट नजर आ रहे थे। नीचे देखें डिनर पर आमिर खान ने हर पल रखा बेटी आयरा का ख्याल...
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही आमिर खान और किरण राव ने तलाक की घोषणा की थी। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया। हाल ही में दोनों एक दोस्त की शादी में भी साथ ही शामिल हुए थे।
28
बेटी आयरा के साथ डिनर करने पहुंचे आमिर खान ने काले रंग की शर्ट और लाइट कलर की पैंट कैरी कर रखी थी। उन्होंने बड़ी फ्रेम का चश्मा भी लगा रखा था।
38
इस आमिर खान की बेटी आयरा ने सफेद रंग का टॉप और हल्के रंग की पैंट कैरी कर रखी थी। बाप-बेटी दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
48
डिनर करने के बाद रेस्त्रां से बाहर निकले आमिर खान बेटी का हर पल ख्याल रखते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन को ही निराश नहीं किया और आयरा संग पोज भी दिए।
58
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि आमिर खान न्यू हेयरकट के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे बेटी के साथ बातें करते भी नजर आए।
68
आपको बता दें कि आमिर खान के पास फिलहाल लालसिंह चड्ढा के अलावा किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वैसे, उनके लिए ये बात फेमस है कि वे एक बार में एक ही फिल्म पर फोकस करना पसंद करते है।
78
आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा में करीना कपूर लीड एक्ट्रेस है। कुछ दिन पहले दोनों ही मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर शूट करते स्पॉट हुए थे।
88
आमिर खान की लालसिंह चड्ढा 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।