दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

Published : Nov 15, 2021, 11:57 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में बिजी है। इनमें से कुछ मुंबई और देश से बाहर जाकर फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे है तो कुछ सिटी में ही रहकर अपने काम निपटा रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स इवेंट्स, पार्टी और लंच-डिनर डेट भी एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) के घर के बाहर नजर आए। इस दौरान आमिर वे अजीबो-गरीब कपड़े पहन रखे थे, जिसकी वजह से उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है। बता दें कि आमिर ने कुछ महीने पहले ही अपनी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) को तलाक दिया था। सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि दूसरी पत्नी को छोड़ने के बाद आमिर को अब पहली बीवी की याद आ रही है। वहीं कुछ ने कहा कि अब ये तीसरी शादी करने को तैयार है। नीचे देखे आमिर खान के अलावा और कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

PREV
19
दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आमिर खान की फोटोज में वे हल्के रंग का टी-शर्ट और ढीला-ढाला अजीब सा पजामा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने मास्क, चश्मा और चप्पल पहन रखी है। 

29

आमिर खान को ऐसी हालत में देख एक ने कमेंट किया- रणवीर सिंह के कपड़े पहनकर क्यों घूम रहा है ये। एक ने लिखा- रणवीर सिंह के कपड़े कहां से उठा लाया। एक ने पूछा- भैया ये चोली और घाघरे में कौन है। 

39

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- किरण राव की सलवार को वापस कर देते तलाक के बाद भाई साहब। एक अन्य ने कमेंट किया- किरण के कपड़े ही पहनने थे तो तलाक की क्या जरूरत थी ऐसे ही पहन लेते। एक ने लिखा- रीना के घर गया था, सलवार उसकी पहनकर आ गया।

49

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जुहू में डांस क्लास के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। चेहरे पर मास्क लगाए ही उन्होंने कैमरामैन को पोज दिए। 

59

सनी लियोनी (Sunny Leone) जुहू में नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और गुलाबी रंग का पजामा पहन रखा था। गॉगल लगाए सनी बेहद खुश नजर आई।

69

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। बिना मेकअप, खुले बाल और शॉर्ट में नजर आई रश्मिका कैमरामैन से बचती दिखी।

79

साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी राय (Laxmi Rai) भी एयरपोर्ट पर नजर आई। इस जौरान वे काले रंग के कपड़ों में नजर आई। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल भी पहन रखा था। उन्होंने मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

89

उर्फी जावेद (Urfi Javed) मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आई। उन्होंने बेहद बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी। उनकी इस ड्रेसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

Read more Photos on

Recommended Stories