60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) आज यानी 16 नवंबर को 11 साल की हो गई है। आराध्या का जन्म  2011 में मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि आराध्या की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार किड्स में की जाती है। वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं और अक्सर अपने पेरेंट्स के साथ ही नजर आती हैं। क्यूटनेस में वह बाकी स्टारकिड्स को मात देती है। बता दें कि 11 साल की आराध्या हाईट के मामले में भी अब मम्मी को टक्कर देने लगी है। नीचे देखें बेबी बच्चन की 8 क्यूट और ग्लैमरस फोटोज...

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 16 2022, 07:30 AM IST
18
60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

आपको बता दें कि आराध्या बच्चन को पहले बर्थडे पर मम्मी-पापा यानी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक लाल रंग की मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए हैं। इसके अलावा पापा से आराध्या को एक ऑडी ए8 भी गिफ्ट में मिल चुकी है।

28

ये तो सभी जानते हैं बच्चन फैमिली मुंबई में जलसा नाम के बंगले में रहती है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस बंगले के पीछे एक और बंगला है, जो अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या के लिए खरीदा था। इस बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ रुपए हैं। 

38

आराध्या बच्चन के पास कार और डिजाइनर्स ड्रेसेस के अलावा कीमती बैग्स भी है। एक बार वे अपनी नानी के बर्थडे पर 91 हजार रुपए बैग टांगे पहुंची थी। बता दें कि बेबी बच्चन को बैग्स का बहुत शौक है और उनका फेवरेट कलर पिंक हैं।

48

बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। वे अपने स्कूल की एक्टिविटी में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। बेबी बच्चन को डांस का बहुत शौक है।

58

आराध्या अपने दादा अमिताभ बच्चन के भी काफी करीब है। जब बिग बी अपने लैपटॉप पर काम करते है तो आराध्या अक्सर उनके पास जाकर बैठती है और हर चीज को बहुत गौर से देखती हैं।

68

ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। जब भी दोनों साथ दिखती है तो ऐश, आराध्या का हाथ थामे नजर आती है। इसकी वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी है।

78

आराध्या बच्चन को पेंटिंग करने का भी बहुत शौक है। बता दें कि लॉकडाउन में उन्होंने एक पेंटिंग बनाई और कोरोना वॉरियर्स को थैंक्स कहा था। उनकी बनाई पेंटिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos