कार हादसे ने इस एक्ट्रेस का सबकुछ छीन लिया, 29 दिन कोमा में रहने के बाद मौत को मात देकर लौटी

Published : Jan 10, 2020, 08:04 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 06:16 PM IST

मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से रातोरात पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 51 साल की हो गई हैं। 11 जनवरी, 1969 को दिल्ली में पैदा हुईं अनु अग्रवाल ने बतौर मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि आशिकी और खलनायक जैसी फिल्मों को छोड़ उनकी किसी भी फिल्म को खास कामयाबी नहीं मिली। 1999 में हुए एक भयानक एक्सीडेंट के बाद अनु कई दिनों तक कोमा में रहीं। इसके बाद जब उन्हें होश आया तो वो खुद को भी भूल चुकी थीं। 

PREV
19
कार हादसे ने इस एक्ट्रेस का सबकुछ छीन लिया, 29 दिन कोमा में रहने के बाद मौत को मात देकर लौटी
29
ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अब ये कर रहीं अनु अग्रवाल : इस भयानक हादसे के बाद अब अनु अग्रवाल ग्लैमर वर्ल्ड से दूर झुग्गी-झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चों को मुफ्त में योगा सिखाती हैं। अनु अग्रवाल आखिरी बार अप्रैल 2018 में महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स की 30वीं एनिवर्सरी की पार्टी में नजर आई थीं।
39
जब 29 दिन तक कोमा में रहीं अनु : 1996 के बाद अनु अग्रवाल ने कोई फिल्म नहीं की और योग और अध्यात्म की तरफ रुख कर लिया। इसी बीच 1999 में एक भीषण सड़क हादसे में उनकी याददाश्त चली गई। करीब 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं, तो वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थीं।
49
3 साल चला इलाज, तब वापस आई याददाश्त : याददाश्त खो चुकीं अनु अग्रवाल का 3 साल तक लगातार इलाज चला। इसके बाद वो अपनी याददाश्त वापस पा सकीं।
59
योगा की मदद से मौत के मुंह से लौटीं अनु : अनु ने एक इंटरव्यू में बताया था, "बॉलीवुड छोड़ने के बाद मैंने योगा पर फोकस किया। दरअसल में शुरु से ही योग करती थी और 1997 में मैंने उत्तराखंड के आश्रम में योगा सीखा। लेकिन इसी बीच 1999 में मेरा एक्सीडेंट हो गया और मैं कोमा में रही। डॉक्टर ने मेरे पेरेंट्स को कहा कि इसकी मौत कोमा में ही हो जाएगी। लेकिन योगा की मदद से मैंने मौत को भी मात दे दी।"
69
गरीब बच्चों को मुफ्त योगा सिखाती हैं अनु : अनु ने अपनी कहानी को बायोग्राफी 'अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' में लिखा है। फिलहाल अनु अग्रवाल एक फाउंडेशन चला रही हैं, जिसका नाम अनु अग्रवाल फाउंडेशन हैं। इसके तहत वो मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त में योगा सिखाती हैं।
79
21 साल की उम्र में मिला था ब्रेक : अनु अग्रवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही अनु को महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘आशिकी’ में पहली बार काम दिया था। महज 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अनु इस फिल्म से रातोरात स्टार बन गईं।
89
इन फिल्मों में अनु ने किया काम : अनु अग्रवाल ने ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’, ‘किंग अंकल’, ‘कन्यादान’, जन्म कुंडली और ‘रिटर्न टू ज्वेल थीफ’ जैसी फिल्मों में काम किया। अनु ने तमिल फिल्म ‘थिरुदा-थिरुदा’ और शॉर्ट फिल्म ‘द क्लाऊड डोर’ में भी काम किया है।
99
जब घर-बार बेच वर्ल्ड टूर पर निकल गईं अनु : अनु ने एक इंटरव्यू में बताया था, "1996 तक फिल्में करने के बाद मेरा वर्ल्ड टूर का मन था और मेरी ये बात सुनकर मेरे असिस्टेंट को लगा कि मुझे मनोचिकित्सक की जरुरत है। दरअसल मुझे लगने लगा था कि मैं बॉलीवुड टाइप की नहीं हूं तो मैंने अपना बांद्रा वाला घर और कार बेची। इसके बाद वर्ल्ड टूर पर निकल गई।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories