जब पत्नी ऐश्वर्या राय के गुस्से का शिकार हुए थे अभिषेक बच्चन, दो दिन हॉल में सोकर गुजारी थी रात

Published : Apr 20, 2020, 07:01 PM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की आज (20 अप्रैल) 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। 20 अप्रैल, 2007 को जब ऐश्वर्या-अभिषेक शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई थी। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़े मजेदार किस्से और कहानियां सामने आ रहे हैं। एक किस्सा अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर खूब वायरल हो रहा है। आइए, आपको बताते है वो किस्सा। अभिषेक ने खुद ये किस्सा एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था। फिलहाल,कपल बेटी के साथ वक्त बिता रहा है।

PREV
19
जब पत्नी ऐश्वर्या राय के गुस्से का शिकार हुए थे अभिषेक बच्चन, दो दिन हॉल में सोकर गुजारी थी रात

वैसे, तो ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कभी भी लड़ाई झगड़े खबरें सामने नहीं आई है। लेकिन फिर भी मियां-बीवी में थोड़ी बहुत तकरार तो होती ही रहती है। ऐसे कुछ दोनों के बीच हुआ। एक बात को लेकर अभिषेक को ऐश्वर्या के गुस्से का शिकार होना पड़ा था और उन्हें 2 रात हॉल में सोकर गुजारनी पड़ी थी। 

29

ये तो सभी जानते हैं कि अभिषेक खुद की कबड्डी टीम है जिसका नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है। टीम 2014 में प्रो कबड्डी लीग की विजेता रही थी। एक बार अभिषेक अपनी टीम को ट्रेनिंग देने के सिलसिले में चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपिआर से हुई।

39

कर्नल जेपिआर का ऑफिस छोटा था और वहां दो चार कुर्सियों और एक डेस्क के सिवा कुछ नहीं था। साथ ही जमीन पर कई सारी ट्रॉफियां रखी हुई थीं। अभिषेक ने कर्नल से पूछा कि ये ट्रॉफियां जमीन पर क्यों रखी हैं तो कर्नल ने इसकी वजह बताई कि वे नहीं चाहते अवॉर्ड्स उनपर हावी हो इसलिए ऐसा किया।

49

कर्नल की बात से इम्प्रेस होकर अभिषेक ने भी घर पहुंचकर ऐसा ही किया। लेकिन उनका पासा उल्टा पड़ा। पत्नी ऐश को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह बेहद नाराज हो गईं। 

59

अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने अपने ऑफिस में ऐसा करने की सोची, लेकिन फिर मुझे 2 दिन हॉल में सोना पड़ गया। मेरी बीवी काफी नाराज हो गई थी। 

69

बता दें कि टोरंटो में 'गुरु' के प्रीमियर के बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और ऐश्वर्या ना नहीं कर पाई।

79

प्रीमियर से मुंबई लौटने पर दोनों ने अमिताभ बच्चन के निवास पर 14 जनवरी 2007 को सगाई की थी।

89

सगाई के 4 महीने बाद 20 अप्रैल 2007 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। बिग बी ने बेटे की शादी बड़ी ही धूमधाम से की थी।

99

शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। दोनों की एक बेटी है आराध्या।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories