ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात स्विटनजरलैंड में हुई थी। यहां ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म ओर प्यार हो गया की शूटिंग बॉबी देओल के साथ कर रही थी और अभिषेक एक फिल्म के लिए लोकेशन देखने पहुंचे थे। ये वो वक्त था जब अभिषेक एक्टर नहीं प्रोडक्शन ब्वॉय हुआ करते थे। हालांकि, बॉबी-अभिषेक में बचपन से दोस्ती रही है तो दोनों इस दौरान मिले। यहीं बॉबी ने ऐश्वर्या राय को अभिषेक से मिलवाया था।