कब हुई पहली मुलाकात, कहां किया अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज, सालगिरह पर जानें कुछ अनसुने किस्से

मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) की आज यानी 20 अप्रैल को शादी की 15वीं सालगिरह है। कपल की शादी 2007 में अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में धूमधाम से हुई थी। बिग बी ने बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उस वक्त जलसा के बाहर दोनों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद थे। दोनों की शादी की सारी फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। शादी के बाद दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखी जाती है। अभी तक दोनों के बीच कोई मनमुटाव की खबरें सामने नहीं आई। यूं तो अभिषेक-ऐश्वर्या के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन कुछ दिलचस्प बातें है, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है। नीचे पढ़े अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 8:46 AM
17
कब हुई पहली मुलाकात, कहां किया अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज, सालगिरह पर जानें कुछ अनसुने किस्से

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात स्विटनजरलैंड में हुई थी। यहां ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म ओर प्यार हो गया की शूटिंग बॉबी देओल के साथ कर रही थी और अभिषेक एक फिल्म के लिए लोकेशन देखने पहुंचे थे। ये वो वक्त था जब अभिषेक एक्टर नहीं प्रोडक्शन ब्वॉय हुआ करते थे। हालांकि, बॉबी-अभिषेक में बचपन से दोस्ती रही है तो दोनों इस दौरान मिले। यहीं बॉबी ने ऐश्वर्या राय को अभिषेक से मिलवाया था।

27

अभिषेक बच्चन ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया। और इसी साल उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में काम किया। इस फिल्म में दोनों को पसंद किया गया। 

37

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के लिए 2006 का साल खास रहा। इस साल दोनों को काफी समय साथ में बिताने का मौका मिला। इस साल दोनों ने गुरु, उमराव जान और धूम 2 में साथ काम किया। धूम 2 की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और एक-दूसे के लिए दोनों के मन में फिलिंग्स जागी।

47

इसके बाद न्यूयॉर्क में फिल्म गुरु के प्रीमियर के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को होटल की बालकनी में प्रपोज किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान हम एक ही होटल में ठहरे थे। मैं अक्सर बालकनी में खड़े होकर सोचता था कि खास ऐश्वर्या मेरी लाइफ में आ जाए। फिर जब अभिषेक ने प्रपोज किया कि तो ऐश ने तुरंत हा कर दी। 

57

आपको जानकर हैरानी होगी प्रपोज करते वक्त अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को जो रिंग पहनाई थी वो हीरे की नहीं बल्कि नकली थी। ये रिंग उन्होंने अपनी फिल्म गुरु के सेट से ली थी। इसके बाद जनवरी 2007 में दोनों की सगाई बच्चन के बंगले जलसा में हुई। इसी साल अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंधे।

67

शादी में ऐश्वर्या राय ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसपर गोल्ड से काम किया हुआ था। खबरों की मानें तो इस साड़ी की कीमत उस वक्त 75 लाख रुपए थी। शादी के बाद कपल महीनेभर के हनीमून मनाने यूरोप गया था। इस दौरान एयरपोर्ट पर जब ऐश्वर्या राय की मिसेज बच्चन कहकर बुलाया गया तो वो शॉक्ड रह गई थी। 

77

2016 में ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को जन्म दिया जो अब करीब 9 साल की हो गई है। बेटी होने के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। फिर उन्होंने फिल्म जज्बा से कमबैक किया था। बता दें कि अभिषेक अपने इंटरव्यूज में पत्नी की कई बार तारीफ कर चुके है। 

 

ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ

न मांग में सिंदूर, न पहना मंगलसूत्र, शादी के 5 दिन बाद बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन आलिया भट्ट, लौटी काम पर

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार

बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती है श्वेता तिवारी की बेटी, पलक के किलर लुक ने बढ़ाया पारा

कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहनाना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos