- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहचानना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली
कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहचानना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली
मुंबई. रमजान का महीना चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम पूरी शिद्दत के साथ अपना त्यौहार मना रहे है। ये तो सभी जानते है कि कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी हर साल ग्रैंड इफ्तार पार्टी थ्रो करते है और इसमें बॉलीवुड सेलेब्स को दावत देते है। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण वे पिछले 2-3 साल पार्टी नहीं दे पाए, लेकिन इस बार उन्होंने पहले की तुलना में और ज्यादा ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत से जुड़े कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए। पार्टी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी शिरकत की। सामने आई फोटोज में शाहरुख को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। फोटोज में देखा जा सकता है कि शाहरुख के गाल पिचके और उनका वजन भी कम नजर आ रहा है। वे काले रंग के पठानी सूट में पार्टी में पहुंचे थे। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए...

बाबा सिद्दिकी की पार्टी में शाहरुख खान के अलावा सलमान खान, सोहेल खान, शिल्पा शेट्टी, अंकिता लोखड़े, राज कुंद्रा, ईशा गुप्ता, शहनाज गिल, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, संजय दत्त सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
इफ्तार पार्टी में सलमान खान ने बाबा सिद्दिकी की फैमिली के साथ पोज भी दिए। इस दौरान सलमान काले रंग की शर्ट और पैंट पहने नजर आए।
संजय दत्त भी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान खुश नजर आए। आपको बता दें कि उनकी फिल्म केजीएफ 2 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।
पार्टी में आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता खान के साथ पहुंचे। कपल में एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर पोज दिए। वहीं, गुलाबी रंग के चमकीले सूट में शिल्पा शेट्टी पार्टी में बिजली गिराती नजर आई। इतना ही नहीं उनका लुक सबपर भारी पड़ा।
रेड बॉर्डर वाली काली साड़ी पहन भाग्यश्री इफ्तार पार्टी में पहुंची। इस दौरान भाग्यश्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खुल बालों में उनका स्टाइलिश देखने को मिला।
सलमान खान का छोटा भाई सोहल खान भी पार्टी में शामिल हुआ। इस दौरान सोहेल ने फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक भी करवाए। उन्होंने इस दौरान आसमानी रंग की शर्ट पहन रखी थी।
अंकिता लोखड़े भी पति विक्की जैन के साथ पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान काली चमकीली साड़ी, बड़े झुमके और मांग में सिंदूर में लगाए अंकिता बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पार्टी में एक साथ पहुंचे। कपल ने पार्टी में एक साथ पोज भी दिए। कहा जा रहा है कि इन दिनों दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सफेद चमकीली साड़ी और झुमके पहन तमन्ना भाटिया पार्टी में पहुंची। सिम्पल में भी वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। वीहं ईशा गुप्ता प्रिंटेड साड़ी में नजर आई।
उर्वशी रौतेला लाल रंग का सलवार सूट पहन पार्टी में पहुंची। खुले बालों में वे और भी खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, शहनाज गिल भी पार्टी में कैमरामैन को पोज देती नजर आई।
बिन मेकअप दिखीं उर्फी जावेद, लोग खींचने लगे फोटो तो इस तरह छुपाया चेहरा
गोलू-मोलू जेह मम्मी करीना कपूर की गोद में उछलते-कूदते आए नजर, इनको देखते ही बदली चेहरे की रंगत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।