- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब कैंसर का पता चलने पर उजड़ गई संजय दत्त की दुनिया, छा गया था अंधेरा, इनके बारे में सोच घंटों रोए भी
जब कैंसर का पता चलने पर उजड़ गई संजय दत्त की दुनिया, छा गया था अंधेरा, इनके बारे में सोच घंटों रोए भी
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि केजीएफ 2, 2017 में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 का सीक्वल है। पहला पार्ट जहां खत्म हुआ था वहीं से इसका दूसरे पार्ट शुरू हुआ। बता दें कि फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में है।
बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त ने विलेन अधीरा का किरदार निभाया है और उनके काम की भी खूब तारीफ हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग संजय ने उस वक्त की थी कि जब वे कैंसर से पीड़ित थे।
हाल ही में संजय दत्त ने अपने कैंसर को लेकर बात की और बताया कि उस दौरान वे किन हालातों से गुजरे। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान मुझे सीढ़ियां चढ़ने तक में परेशानी हो रही थी, मुझे सांस तक लेने में दिक्कत होने लगी थी। इतना ही नहीं जब नहाता था तब भी मैं ठीक से सांस नहीं ले पाता था।
उन्होंने बातचीत के दौरान बताया- मैं समझ ही नही पा रहा था आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। फिर मैंने डॉक्टर को दिखाया। मैं अस्पताल गया और मेरा एक्स-रे लिया गया। इससे पता कि मेरे फेफड़ों में पानी भर गया है। डॉक्टरों को लगा कि मुझे टीबी हो गई है लेकिन जब टेस्ट किया गया तो ये कैंसर निकला।
संजय दत्त ने बताया- जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर हो गया है तो मुझे कुछ समझ नहीं रहा था। ऐसा लग रहा था कि मैं किसी को मुंह तोड़ दूं। फिर मैंने अपनी बहन को इस बीमारी के बारे में बताया। हमने आराम से बैठकर बात की कि इसका इलाज कैसे और कहां करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया- कैंसर का पता चलने पर मैं अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के बारे में सोच-सोचकर घंटों रोया करता था। ऐसा लगा मेरी सब तरफ अंधेरा छा गया गया। फिर लगा कि मुझे कमजोर नहीं पड़ना है। वैसे, तो कैंसर का इलाज यूएस में करवाना चाहता था लेकन वीजा नहीं मिला तो मैंने मुंबई में ही इसका इलाज करवाया।
बातचीत के दौरान संजय दत्त ने बताया कि राकेश रोशन ने ही उन्हें बताया था कि किस डॉक्टर से इलाज करवाना है। उन्होंने बताया- डॉक्टर ने मुझे कहा था इलाज के दौरान मेरे साथ कई चीजें होगी जैसे मेरे बाल झड़ जाएंगे, मुझे उल्टी होगा लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मुझे कुछ नहीं होगा और ऐसा ही हुआ।
अब संजय दत्त एकदम ठीक है। आने वाले समय में उनकी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। ये यशराज बैनर की दो फिल्में पृथ्वीराज और शमशेरा में नजर आने वाले है। पृथ्वीराज में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर उनके साथ है तो शमशेरा में रणबीर कपूर और वाणी कपूर।
ये भी पढ़ें
KGF 2: नहीं रूक रहा यश की फिल्म की तूफान, बॉक्सऑफिस पर धमाका करने के बाद अब बनाया एक और रिकॉर्ड
KGF 2 का धमाका: दुनियाभर की इतनी स्क्रीन पर रिलीज हुई Yash की मूवी, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़