सार

यश की फिल्म केजीएफ 2 गुरुवार यानी 14 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइल्ड करीब 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है ये फिल्म पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) आज यानी गुरुवार 14 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज की गई। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे। फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका कर डाला है। खबरों की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को ग्रैंड बनाने के लिए पहले ही तैयारी कर रखी थी और यहीं वजह है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइल्ड करीब 10 हजार स्क्रीन पर एक साथ रिलीज की गई है। ट्रेज एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट के जरिए बताया है कि फिल्म को कहां और कितनी स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं, क्रिटिक्स का मनना है कि ये फिल्म पहले दिन ये फिल्म हिंदी वर्जन में करीब 35 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं, ऐसा भी माना जा रहा है कि फिल्म साउथ इंडिया के मार्केट में पहले ही दिन तकरीबन 90 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है।


हिंदी वर्जन को दुनियाभर में मिले इतने स्क्रीन
तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में कितनी स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, इसका गणित समझाया है। उन्होंने बताया कि नार्थ में फिल्म को करीब 4400 स्क्रीन मिली है तो वहीं साउथ इंडिया में इसे 2600 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा हिंदी वर्जन में फिल्म को विदेश में 1100 स्क्रीन और अन्य भाषाओं को 2900 से ज्यादा स्क्रीन मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद केजीएफ 2 ही एक ऐसी फिल्म है जिसे सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज गया है। बता दें कि फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में एक-साथ रिलीज किया गया है। 


जमकर हुई एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिला। और यहीं वजह से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त हुई। हिंदी वर्जन की बात करें तो फिल्म करीब 11 करोड़ रुपए तो एडवांस बुकिंग से ही कमा लिए। वहीं ओवरऑल बात करें तो इस फिल्म के रिलीज से पहले ही 20 करोड़ टिकट बिक चुके थे। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का मानना है कि फिल्म के क्रेज को देखते हुए ये पहले ही दिन तगड़ी कमाई कर सकती है। उनका कहना कि सिर्फ हिंदी में ही ये फिल्म 35 करोड़ रुपए का आंकड़ा पहले दिन पार सकती है। वहीं, साउथ एरिया में तो ये फिल्म धमाका कर सकती है। उनका कहना है कि यहां के मार्केट में ये फिल्म फर्स्ट डे करीब 90 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। 


- आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 को लेकर यह दावा भी किया जा रहा है कि ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। बता दें कि ये फिल्म 2018 में आई केजीएफ चैप्टर 1 का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। केजीएफ 2 में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आ रहे हैं। 
 

ये भी पढ़ें
Box Office Prediction: KGF 2 हिंदी वर्जन में फर्स्ट डे कमा सकती है इतने करोड़, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड