10 दिन बाद पापा अभिषेक बच्चन को देख खिलखिला उठा बेटी आराध्या का चेहरा, ऐश्वर्या राय भी मुस्कराई

Published : Aug 08, 2020, 04:51 PM ISTUpdated : Aug 09, 2020, 09:59 AM IST

मुंबई. करीब 27 दिन से नानावटी अस्पताल में भर्ती अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। अभिषेक ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "वादा तो वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरी फैमिली के लिए आप सभी ने जो दुआएं कीं, उसके लिए धन्यवाद। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार। अभिषेक अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर के लिए रवाना हुए। वे अपनी एसयूवी कार में बैठकर घर पहुंचे। घर पहुंचते ही परिवारवालों ने उनका स्वागत किया।

PREV
18
10 दिन बाद पापा अभिषेक बच्चन को देख खिलखिला उठा बेटी आराध्या का चेहरा, ऐश्वर्या राय भी मुस्कराई

घर पहुंचे अभिषेक बच्चन बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने सिर पर ब्लैक कैप, चेहरे पर मास्क और व्हाइट कलर की हुड जैकेट पहन रखी थी।

28

10 दिन बाद पापा को घर में देख बेटी आराध्या बच्चन का चेहरा खिल उठा। वे दौड़कर पापा से मिलने पहुंची।

38

इतना ही नहीं अभिषेक के घर आने की खुशी ऐश्वर्या राय के चेहरे पर भी दिखी।

48

बता दें कि अभिषेक के घर के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स बड़ी संख्या में मौजूद थे। अभिषेक ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

58

बता दें कि अभिषेक बच्चन 11 जुलाई की शाम नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। 6 दिन बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को तबीयत बिगड़ने के बाद आइसोलेशन वार्ड में एडमिट काराया गया था। 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद 11वें दिन यानी 27 जुलाई को मां-बेटी ठीक होकर घर पहुंच गई हैं।

68

इस खतरनाक महामारी मात देने के बाद ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने हाथ जोड़े हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- आराध्या, पापा, अभिषेक और मेरे लिए आप सबकी दुआओं, चिंता, प्रार्थना और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सच में हमेशा के लिए मैं आपकी कर्जदार हो गई हूं।

78

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर ट्विटर पर लिखा- अभिषेक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है और घर के रास्ते पर है। सभी का धन्यवाद।

88

घर पहुंचे अभिषेक का फैमिलीवालों के वेलकम किया। बहन श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- तुम्हारे वापस घर आने से हम सब बहुत खुश हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories