अक्षय कुमार की तारीफ हजम नहीं कर पाए ऐश्वर्या राय के पति, आगबबूला हो अभिषेक बच्चन ने कही ये बात

Published : Dec 17, 2020, 04:03 PM ISTUpdated : Dec 20, 2020, 10:18 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि,सरकार लोगों की सुरक्षा की पूरा ध्यान रख रही है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव और फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। लेकिन कब ये बात किसी दूसरे को बुरी लग जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकते। कई बार सोशल मीडिया वॉर छिड़ जाती है। एक ऐसा ही मामला छाया हुआ है और ये जुड़ा हुआ अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) से। अपने ट्वीट्स को लेकर अभिषेक चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्हें अक्षय कुमार (akshay kumar) की तारीफ पसंद नहीं आई और गुस्से में उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर डाले। 

PREV
18
अक्षय कुमार की तारीफ हजम नहीं कर पाए ऐश्वर्या राय के पति, आगबबूला हो अभिषेक बच्चन ने कही ये बात

हाल ही में फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी (exhibitor akshaye rathi) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर  अक्षय कुमार की तारीफ की थी। उन्होंने अक्षय के शूटिंग करने के अंदाज को काफी पसंद किया था।

28

अक्षय राठी ने अपने ट्वीट में लिखा था- ये कितनी अच्छी बात है कि अक्षय उतने समय में एक फिल्म खत्म कर लेते हैं जब तक कई दूसरे स्टार्स सिर्फ कुछ स्किल्स ही सीख पाते हैं। वहीं, अक्षय की फिल्में ज्यादा हिट साबित होती हैं। दूसरे स्टार्स को कुछ बेहतर करना पड़ेगा, अच्छी प्लानिंग करनी पड़ेगी।

38

अक्षय राठी के इस ट्वीव पर अभिषेक बच्चन की नजर पड़ी गई। उन्होंने तुरंत ही इसका जवाब दे दिया। उन्होंने लिखा- ये सही बात नहीं है। हर इंसान काम करने के लिए अलग-अलग बातों से मोटिवेट हो सकता है। सभी की काम करने की अपनी स्पीड होती है।
 

48

अक्षय राठी ने भी तुरंत बिना देरी किए इस बात का जवाब दिया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- साधारण परिस्थितियों में ये सब ठीक है, लेकिन अभी तो ज्यादा से ज्यादा काम जनरेट करने की जरूरत है। स्टार्स को अपनी स्पीड और टैम्पो बढ़ाना पड़ेगा। इससे लोगों में उम्मीद तो जगेगी।

58

बात यहीं खत्म नहीं हुई अभिषेक भड़क गए। उन्होंने जोर देकर ये समझाने की कोशिश की और कहा- अच्छे काम से ही अच्छी फिल्में करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि ज्यादा फिल्में करने से लंबे समय में फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान ही होगा क्योंकि क्वालिटी के साथ समझौता करना शुरू हो जाएगा।

68

वहीं, अभिषेक को ऐसा भी लगता है कि अगर इस मुश्किल वक्त में दर्शकों को कमजोर कंटेट वाली फिल्में दिखाई जाएंगी तो वो शायद सिनेमा का फॉलो करना बंद कर दें। उन्होंने क्वालिटी कंटेट को ही तवज्जो दी।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षा बंधन, राम सेतु, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5 है। इन दिनों अक्षय अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे हैं।

88

वहीं, अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास, बिग बूल है। हाल ही में उनकी फिल्म लूडो ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

Recommended Stories