बस यहीं से शुरू हुआ हर्षद का स्टॉक मार्केट के बादशाह का सफर, उन्हें आगे चलकर स्टॉक मार्केट का अमिताभ बच्चन और रेजिंग बुल कहा भी जाने लगा था। 90 के दशक में हर्षद की कंपनी में बड़े इन्वेस्टर पैसा लगाने लगे थे, मगर जिस वजह से उनका नाम स्टॉक मार्केट में छाया वो एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी (ACC) में उनका पैसा लगाना था।