मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म द बिग बुल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 1992 के शेयर बाजार घोटाले पर बनी है। इस घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। डायरेक्टर कूकी गुलाटी की फिल्म में अभिषेक के अलावा सोहम शाह, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, राम कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक लीड रोल में है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि यह फिल्म स्टॉक मार्केट के बेताज बादशाह हर्षद मेहता (Harshad mehta) पर आधारित है, जिन्होंने 1980 -90 के दशक में स्टाक मार्केट की दशा पूरी तरह से डाली थी। हालांकि, बाद में करोड़ों का घोटाला करने के कारण उन्हें जेल की सजा हुई थी। हर्षद ने देश में 4000 करोड़ का घोटाला किया था। आइए, जानते हैं हर्षद मेहता के बारे में...