Published : Apr 09, 2021, 11:35 AM ISTUpdated : Apr 09, 2021, 11:50 AM IST
मुंबई. जया बच्चन (Jaya Bachchan) 73 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर, मप्र में हुआ था। कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी जया भले ही आज फिल्मों से दूर हों, लेकिन एक वक्त था जब वो पूरे डेडिकेशन के साथ फिल्मों में काम करती थीं। जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1973 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी की। जया फैमिली के साथ जुहू इलाके में जलसा नाम के बंगले में रहती है। ये दो मंजिला बंगला करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। जलसा बाहर से जितना भव्य दिखता है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है। आइए, आपको दिखाते हैं लग्जीरियस बंगले जलसा की अंदर की कुछ बेहतरीन फोटोज...
जया का पूरा परिवार भगवान में गहरी आस्था रखता है। ऐसे में घर में एक बेहद खास मंदिर बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में रखी मूर्तियों को सोने और हीरों से बने गहनों से सजाया गया है। अक्सर अमिताभ अपने घर में बने मंदिर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
28
जया बच्चन के घर के इंटीरियर से लेकर होम एसेसीरीज, फर्नीचर और झूमर हर कुछ बेहद खास है। इसके साथ ही घर में तमाम सोफा और काउच हैं, जिन्हें रंग बिरंगे कुशन से सजाया गया है।
38
बता दें कि जलसा में शिफ्ट होने से पहले वे परिवार के साथ प्रतीक्षा बंगले में रहती थी। प्रतीक्षा में सालों तक अमिताभ -जया अपने माता-पिता के साथ रहे हैं। अभिषेक और श्वेता का बचपन भी यहीं बीता है। माता-पिता के गुजर जाने के बाद उनका मन प्रतीक्षा में नहीं लगा और वे जलसा में शिफ्ट हो गए।
48
उनके बंगले की फ्लोरिंग इटैलियन मार्बल की है। वहीं, बाथरूम फिटिंग्स को खासतौर पर फ्रांस और जर्मनी से मंगवाया गया है।
58
जया बच्चन का बंगला जलसा वास्तव में काफी खूबसूरत है। घर के अंदर की सजावट किसी राजमहल से कम नहीं है।
68
बंगले की भव्यता बेशकीमती फर्नीचर और महंगे सजावटी सामान जलसा को पैलेस जैसा लुक देते हैं।
78
जलसा की रंगीन दीवारों पर घर के सदस्यों की फोटोज हर तरफ देखने को मिलती हैं। घर की एक पूरी दीवार को फोटोज के जोन में बदला है। दीवार पर अभिषेक, अमिताभ, जया, ऐश्वर्या और आराध्या की कई फोटोज लगी हैं।
88
घर की भीतरी छत पर बड़े-बड़े झूमर लगे हैं। सजावट का एक एक सामान बहुत सोच समझकर खरीदा गया है।