एक दौर में बी टाउन के सबसे हॉट कपल में से एक जॉन अब्राहिम और बिपाशा बसु ने ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे की फिल्मों में काम ना करने का फैसला किया था। दरअसल, दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकन जॉन, बिपाशा को धोखा रहे थे। वे बिपाशा के साथ प्रियंका रूंचाल को भी डेट कर रहे थे और यह बात जब बिपाशा को पता चली तो उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया।