एक्टिंग नहीं इस फील्ड में करियर बनाना चाहती है अभिषेक बच्चन की भांजी, ग्रेजुएट होते ही शुरू किया काम

मुंबई. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में ग्रेजुएशन किया है और अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने एक्टिंग की जगह बिजनेस फील्ड का चयन किया है। उन्होंने अपने बिजनेस के जरिए महिलाओं के लिए एक बेहद अहम कदम उठाया है। उनके इस फैसले से मां श्वेता बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन बेहद खुश हैं। नव्या इन दिनों मम्मी के साथ मुंबई में ही है।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 8:28 AM IST / Updated: May 14 2020, 02:43 PM IST

17
एक्टिंग नहीं इस फील्ड में करियर बनाना चाहती है अभिषेक बच्चन की भांजी, ग्रेजुएट होते ही शुरू किया काम

भांजी को बिजनेस फील्ड में उतरता देख मामा अभिषेक खुश हैं और उन्होंने नव्या को बधाई भी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'बहुत ही बढ़िया नव्या। मुझे तुम पर बहुत गर्व है।'

27

नव्या ने सोशल मीडिया पर एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम है आरा हेल्थ। इसके जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को हल किया जाएगा।

37

हाल ही में नव्या ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। उनके ग्रेजुएट होने की जानकारी उनके नाना अमिताभ ने फोटो शेयर कर नातिन के लिए खुशी जाहिर की थी।

47

बता दें कि नव्या की ग्रेजुएशन पार्टी न्यूयॉर्क में होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से सेरेमनी को कैंसिल कर दिया गया। 

57

बता दें कि नव्या बॉलीवुड के सबसे फेमस कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है। वे ऋषि कपूर की बड़ी बहन ऋतु नंदा की पोती है। नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है। 
 

67

छोटे भाई अगस्त्य नंदा के साथ नव्या नवेली।

77

बच्चन फैमिली और अपने मम्मी-पापा के साथ नव्या नवेली।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos