इतनी समझदारी से 1 काम को हैंडल करती है Aishwarya Rai की बेटी, पापा अभिषेक बच्चन ने खोला राज

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही उनके बच्चे भी लाइमलाइट में रहते हैं। हालांकि, कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) वैसे ज्यादा तो लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन जब भी वह मम्मी-पापा के साथ स्पॉट होती हैं तो पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की पूरी कोशिश करती है। शुरू-शुरू में आराध्या इससे काफी परेशान होती थी, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बेटी को लेकर बातें की। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आराध्या क्या जानती हैं कि वह बच्चन परिवार से हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं? और वह कैसे पैपराजी से मिल रही अटेंशन को हैंडल करती हैं? इस पर अभिषेक ने बेहतरीन जवाब दिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 12:14 PM
19
इतनी समझदारी से 1 काम को हैंडल करती है Aishwarya Rai की बेटी, पापा अभिषेक बच्चन ने खोला राज

अभिषेक ने कहा- आराध्या को पता है कि वह बच्चन फैमिली से हैं क्योंकि उसकी मां ऐश्वर्या ने आराध्या को परिवार की पूरी जानकारी दी है कि वह किस परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। 

29

अभिषेक ने बताया कि ये काम ऐश्वर्या का है और आराध्या घर के सभी सदस्यों की फिल्म देखती है और उसे एन्जॉय करती हैं। उन्होंने कहा- ऐश्वर्या ने आराध्या को अच्छे से समझाया है कि वह किस परिवार से आती हैं। उसे पता है कि उसके दादा-दादी मां और पापा सभी एक्टर्स हैं और हम सभी बहुत खुशनसीब हैं कि हमें इतने लोग प्यार करते हैं और हमारी रिस्पेक्ट करते हैं। 

39

अभिषेक ने आगे कहा- आराध्या अब पैपैराजी की अटेंशन को अच्छे से हैंडल करती हैं और उनकी मां ने उन्हें इसके लिए अच्छे से ट्रेन्ड किया है। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी और 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था।

49

वैसे, बच्चन परिवार आमतौर पर अपने पारिवारिक रिश्तों और फैमिली से जुड़े किसी भी मुद्दे पर पब्लिक प्लेस पर राय रखना पसंद नहीं करता है। बच्चन परिवार का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग रूतबा है। जया और अमिताभ दोनों ही अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं।

59

जया अपनी पोती आराध्या पर जान छिड़कती हैं। किसी भी दादी की तरह जया भी अपनी पोती को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव और केयरिंग हैं तो बहू ऐश्वर्या राय की सुंदरता और गुणों की तारीफ करना भी नहीं भूलती हैं। मीडिया द्वारा बहू ऐश्वर्या को ऐश बुलाने पर भी जया मीडिया की फटकार लगा चुकी हैं।

69

पोती आराध्या के बारे पूछे गए एक सवाल पर जया ने कहा कि आराध्या अभी बहुत छोटी हैं और उतनी ही मासूम और प्यारी हैं, जितने दूसरे बच्चे होते हैं। आराध्या को अपनी मां और पिता दोनों के फीचर्स मिले हैं, जबकि ज्यादातर लोग आराध्या में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखने की कोशिश करते हैं।

79

बता दें कि अभिषेक की फिल्म द बिग बुल हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने हर्षद मेहता की भूमिका निभाई है। फिल्म काफी पसंद की जा रही है और यह एक थ्रिलर कहानी है।

89

फिलहाल अभिषेक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स बॉब बिस्वास और दसवीं की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में अभिषेक ने बताया था कि रिलीज होने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म बिग बुल देखी थी और उन्हें काफी पसंद आई। 

99

ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, वे साउथ की एक फिल्म में काम कर रही है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos