मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही उनके बच्चे भी लाइमलाइट में रहते हैं। हालांकि, कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) वैसे ज्यादा तो लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन जब भी वह मम्मी-पापा के साथ स्पॉट होती हैं तो पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की पूरी कोशिश करती है। शुरू-शुरू में आराध्या इससे काफी परेशान होती थी, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बेटी को लेकर बातें की। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आराध्या क्या जानती हैं कि वह बच्चन परिवार से हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं? और वह कैसे पैपराजी से मिल रही अटेंशन को हैंडल करती हैं? इस पर अभिषेक ने बेहतरीन जवाब दिया।