बहू मदालसा को घर लाने Mithun Chakraborty ने क्या नहीं किया, फिर भी एन मौके पर हो गई थी 1 गड़बड़

Published : Apr 12, 2021, 11:30 AM IST

मुंबई. मिथुन चक्रवर्ती की बहू और टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वे इन दिनों टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। इस रोल में मदालसा शर्मा ने इस कदर जान भरी है कि लोगों की उनकी एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं। शो में मदालसा एक हाई सोसायटी की लड़की के रोल में है। वैसे, असल जिंदगी में भी मदालसा अच्छे-खासे परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी शादी में तो घरवालों ने पानी की तरह पैसा बहाया था। बहू को घर लाने मिथुन ने ग्रैंड वेडिंग की थी। ये बात और है कि शादी के जस्ट पहले एक ऐसा हादसा हो गया था जिससे मदालसा को सात फेरे लेना मुश्किल हो गया था। 

PREV
18
बहू मदालसा को घर लाने Mithun Chakraborty ने क्या नहीं किया, फिर भी एन मौके पर हो गई थी 1 गड़बड़

दरअसल, महाअक्षय और मदालसा की शादी से ठीक पहले एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाअक्षय पर रेप का आरोप लगाया था। उस वक्त इस केस के कारण मिथुन के बेटे महाअक्षय की शादी भी मुश्किलों में घिर गई थी। वैसे जमानत मिलने के बाद महाअक्षय ने मदालसा से शादी की थी। मिथुन के बेटे महाअक्षय ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाथ आजमाया पर कामयाबी नहीं मिल सकी।

28

2018 में अनुपमा की एक्ट्रेस मदालसा शर्मा की शादी मिथुन च्रकवर्ती के बेटे महाअक्षय के साथ हुई थी। दोनों की शादी की फोटोज उस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
 

38

मदालसा और महाअक्षय की शादी काफी ग्रैंड लेवल पर की गई थी। इस कपल की शादी में परिवारवालों ने पानी की तरह पैसा बहाया था। शादी के वेन्यू पर हर चीज इतनी खूबसूरत थी कि ये वेडिंग फेयरीटेल्स की तरह थी।

48

शादी के दिन महाअक्षय और मदालसा की बॉन्डिंग तो देखते ही बनी थी। शादी के दिन सभी के सामने महाअक्षय ने मदालसा को किस किया था।

58

मदालसा की मुलाकात महाअक्षय से तब हुई थी जब वो उनकी मां शीला डेविड के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे। ये मुलाकात छोटी ही थी लेकिन दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। 

68

पहली डेट पर महाअक्षय, मदालसा को चाइनीज रेस्टोरेंट लेकर गए थे। महाअक्षय को मदालसा की हर नापसंद और पसंद का ख्याल रहता है और उन्हें अच्छे से पता था कि मदालसा चाइनीज फूड लवर हैं।

78

मदालसा की अपने ससुर के साथ भी बेहतरीन बॉन्डंग है। वे कहती हैं कि उनके ससुर एक शानदार शेफ हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं वो उसका स्वाद लेती हैं।

88

कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories