ये क्या अमिताभ बच्चन की बेटी को खत लिखा करता था ये एक्टर, खुद अभिषेक ने किया था खुलासा

मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। अभी भी हर दिन इस घातक वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। वहीं, महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। सेलेब्स जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव है वहीं उनसे जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक किस्सा अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (shweta bachchan) और आमिर खान (aamir khan) को लेकर वायरल हो रहा है। ये किस्सा खुद श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) ने करन जौहर के शो में सुनाया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 6:57 PM
18
ये क्या अमिताभ बच्चन की बेटी को खत लिखा करता था ये एक्टर, खुद अभिषेक ने किया था खुलासा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर है लेकिन वे लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है। उन्होंने फिल्मों में अपना करियर भले नहीं बनाया लेकिन वह दो सुपरस्टार्स की दीवानी रही हैं।

28

श्वेता के भाई यानी अभिषेक बच्चन ने राज खोला था। उन्होंने बताया कि श्वेता, सलमान खान और आमिर खान  की कुछ ज्यादा ही दीवानी थी। और ये बात जब आमिर को बता चली तो उन्होंने श्वेता के लिए लेटर लिखना शुरू कर दिया था।

38

अभिषेक बहन श्वेता के साथ करन जौहर के शो में पहुंचे, जहां उन्होंने कई सारे राज खोले थे। उन्होंने बताया कि सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया जब रिलीज हुई थी, तब श्वेता बोर्डिंग स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने ये फिल्म वीसीआर पर देखी थी।

48

श्वेता ने बताया था- स्कूल में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी तो पूरी फिल्म ऑडियो कैसेट में रिकॉर्ड कर ली थी और  सुनती रहती थीं। इतना ही नहीं फिल्म को देखने के बाद मैंने भाई से फ्रेंड लिखी कैप भी मंगवाई थी, जिसे मैं अपने तकिए के नीचे रखकर सोती थी।

58

अभिषेक ने शो में बताया था कि श्वेता आमिर की भी बड़ी फैन रही हैं। जब आमिर को यह बात पता चला तो वह काफी खुश हुए थे। इसके बाद से वह हर साल उनके जन्मदिन पर लेटर भी लिखा करते थे।

68

श्वेता ने कहा था कि इसकी एक वजह यह भी थी कि आमिर  और मेरा जन्मदिन आस-पास ही पड़ता है। आमिर का बर्थडे 14 मार्च को होता है और मेरा 17 मार्च को होता है।

78

बता दें कि श्वेता बच्चन ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।

88

श्वेता बच्चन की शादी काफी कम उम्र में ही निखिल नंदा के साथ 1997 में हो गई थी और उनके दो बच्चे हैं बेटी नव्या नवेली नंदा (navya naveli nanda) और बेटा अगस्त्य नंदा (agastya nanda)। श्वेता का रिश्ता निखिल के साथ ज्यादा वक्त नहीं चला और दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos